Google का नया फीचर Scam से बचाएगा, ऐसे करना होगा ऑन

15 Feb 2024

Google एक नया सिक्योरिटी फीचर ला रहा है, जो यूजर्स को ऐप्स यूज करते वक्त मैलिसियस लिंक्स से बचाएगा. कंपनी ने इसे Android Safe Browsing नाम दिया है. 

गूगल का नया फीचर

ये फीचर थर्ड पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करता है और किसी नुकसानदायक लिंक या वेबसाइट को एक्सेस करते ही यूजर्स को इसकी जानकारी देगा. 

क्या होगा फायदा? 

गूगल के इस फीचर को Pixel और Samsung Galaxy फोन्स पर स्पॉट किया गया है. जल्द ही कंपनी इसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट कर सकती है. 

Pixel पर हुआ है स्पॉट 

इस फीचर को गूगल प्ले सर्विसेस के जरिए रोलआउट किया जाएगा, जिसे यूजर्स टॉगल ऑन करके इस्तेमाल कर सकेंगे. Mishaal Rahman ने इसकी जानकारी शेयर की है. 

जल्द होगा रोलआउट 

कंपनी के मुताबिक, ये फीचर उन्हें फिशिंग लिंक्स से बचाएगा. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि किन थर्ड पार्टी ऐप्स पर गूगल के इस फीचर का सपोर्ट मिलेगा. 

किन ऐप्स पर मिलेगा सपोर्ट? 

एंड्रॉयड एक्सपर्ट Mishaal Rahman की मानें, तो ये फीचर एक लाइब्रेरी का इस्तेमाल करेगा, जिसका नाम SafetyNet Safe Browsing API है. 

कैसे करता है काम? 

गूगल के इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी Mishaal Rahman ने शेयर किया है. इस पेज पर Use Live Threat Protection का टॉगल मिलेगा. 

 ऑन करेगा टॉगल 

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको Pixel फोन्स में Settings > Security & privacy > More security and privacy में जाना होगा. 

Pixel में कैसे होगी सेटिंग? 

वहीं Samsung Galaxy फोन्स में आपको Setting> Security & Privacy पर जाना होगा. यहां पर आपको लाइव थ्रेट प्रोटेक्शन का फीचर मिल जाएगा.

सैमसंग पर आया फीचर