Spam SMS से बचाएगा गूगल का ये फीचर, कंपनी कर रही बड़ी तैयारी 

11 Apr 2024

Google एंड्रॉयड यूजर्स को Spam SMS से बचाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें स्कैमर्स ने लोगों को SMS के जरिए टार्गेट किया है. 

गूगल ला रहा नया फीचर

चूंकि लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसलिए SMS में मौजूद संदिग्ध लिंक पर क्लिक करके लोग स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं. 

कैसे फंस जाते हैं लोग? 

PiunikaWeb की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एक नए पॉपअप फीचर पर काम कर रहा है, जो RCS और रेगुलर मैसेज के लिए काम करेगा. ये फीचर गूगल मैसेज ऐप के लिए होगा.

SMS के लिए नया फीचर

अपकमिंग फीचर यूजर्स को मैसेज में मौजूद संदिग्ध लिंक्स को लेकर वॉर्न करेगा. हालांकि, ये वॉर्निंग उन कॉन्टैक्ट्स को लेकर होगी जो आपके फोनबुक में नहीं होंगे.

कैसे करेगा काम? 

दरअसल, ऐसे SMS जो आपके कॉन्टैक्ट में मौजूद किसी शख्स ने नहीं भेजे होंगे, उन्हें ओपन करने पर आपको पहले एक पॉपअप नजर आएगा. 

दिखेगा एक पॉप-अप

इस पॉपअप में गूगल बताएगा कि आप जिस यूजर के SMS को ओपन कर रहे हैं, वो आपके कॉन्टैक्ट में मौजूद नहीं है. फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है.

गूगल देगा वॉर्निंग 

इसके अलावा आप अगर ऐसे मैसेज को ओपन करते हैं, तो ये आप अपने रिस्क पर ऐसा कर रहे हैं. इसके बाद आपको Continue with possible risk पर क्लिक करके मैसेज ओपन करना होगा.

रिस्क पर करना होगा क्लिक

हालांकि, इस फीचर के बाद भी संदिग्ध लिंक से स्कैम का खतरा रहेगा. क्योंकि स्कैम करने वाले ज्यादातर मैसेज अनजान नंबर से ही आते हैं. 

एक बड़ी चुनौती अभी भी है 

ध्यान रहे कि अगर आपके कॉन्टैक्ट से किसी ने मैसेज किया, तो आपको ये पॉप-अप नजर नहीं आएगा. हाल में गूगल ने इस ऐप में कई बदलाव करना शुरू कर दिए हैं. 

इस बात का रखें ध्यान