Google अपने पॉपुलर फीचर Nearby Share को रिब्रांड कर रहा है. अब ये फीचर आपको Quick Share के नाम से मिलेगा, जिसकी मदद से आप तेजी से फाइल्स और फोटोज ट्रांसफर कर पाएंगे.
Nearby Share को कंपनी ने ऐपल के AirDrop को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था. कंपनी ने इसका डेस्कटॉप वर्जन भी रिलीज किया था.
इसकी मदद से आप अपने फोन से विंडोज लैपटॉप में तमाम फाइल्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं Quick Share सैमसंग का इन-बिल्ट फाइल शेयरिंग फीचर है, जो Nearby Share की तरह काम करता है.
हालांकि, दोनों ही सर्विसेस Wi-Fi Direct टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं. Quick Share सिर्फ सैमसंग के फोन्स पर मिलता था. कंपनी इस गैप को खत्म करना चाहती है.
इसके लिए गूगल ने CES 2024 में ऐलान किया है कि उन्होंने सैमसंग के साथ पार्टनरशिप करके अपने Nearby Share फीचर का नाम Quick Share कर दिया है.
गूगल की मानें तो Quick Share की मदद से यूजर्स प्राइवेसी के साथ अपनी फाइल्स को ट्रांसफर कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स, अपने दूसरे डिवाइसेस और किसी दूसरे को फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे.
बता दें कि Quick Share का फीचर अगले महीने से सभी यूजर्स को Nearby Share की जगह मिलेगा. इसके लिए गूगल ने LG से भी पार्टनरशिप की है.
इसके तहत LG के लैपटॉप में Quick Share का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की है. बता दें कि Nearby Share को कंपनी ने साल 2020 में लॉन्च किया था.
Quick Share फीचर के बारे में ज्यादा डिटेल्स सैमसंग के अपकमिंग इवेंट में शेयर हो सकती है. कंपनी का Galaxy Unpacked 2024 इवेंट 17 जनवरी को होगा.