Google लाया नया फीचर, अब ऑटोमैटिक ब्लर हो जाएंगी अश्लील फोटो

24 April 2025

Credit: AI Image

Google ने एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है, जिसकी मदद से अश्लील फोटो ऑटोमैटिक ब्लर हो जाएंगी. 

Google लाया नया फीचर 

Credit: AI Image

ये नया फीचर Google Messages App के लिए जारी किया है. बीते साल इस फीचर का ऐलान किया था. 

Google Messages पर आया

Credit: AI Image

Google Messages पर यह फीचर ऑटोमैटिक काम करेगा. साथ ही यह ऑन डिवाइस काम करेगा, जिसकी वजह से यूजर्स की प्राइवेसी भी मेंटेन रहेगी. 

ऑटोमैटिक काम करेगा 

Credit: AI Image

Google Messages का फीचर्स सेंसटिव कंटेंट को डिटेक्ट करेगा और उसे देखने से पहले वॉर्निंग भी देगा.

मिलेगी वॉर्निंग

Credit: AI Image

अश्लील फोटो को आप बिना देखे अगर फॉरवर्ड करने जा रहे हैं, तो AI उस कंटेंट के बारे में वॉर्निंग देगा. 

सेंड करने पर भी वॉर्निंग 

Credit: AI Image

Google का यह सेंसटिव कंटेंट वॉर्निंग सिस्टम असल में सेफ डिजिटल कम्युनिकेशन्स की पहल को प्रमोट करता है.

इस पहल के तहत पेश

Credit: AI Image

इस फीचर को इनेबल करने के बाद ऑटोमैटिक अश्लील फोटो ब्लर हो जाएगी. इसके ऊपर एक वॉर्निंग मैसेज नजर आएगा. 

ब्लर हो जाएगी इमेज

Credit: AI Image

वॉर्निंग मैसेज में कुछ ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें 'क्यों खतरनाक है अश्लील इमेज', 'नंबर ब्लॉक करें' और प्रोम्प्ट क्लियर करें, 'नहीं देखना है', 'हां, देखना है' जैसे ऑप्शन मिलेंगे. 

नजर आएंगे ये ऑप्शन 

Credit: AI Image

Google ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए यह वॉर्निंग डिफॉल्ट ऑन मिलेगी. टीनएजर्स की सेफ्टी के लिए कई तैयारियां की हैं.

टीनएजर्स के लिए अलग तैयारी 

Credit: AI Image

अभी यह फीचर सिर्फ फोटो पर काम करता है. वीडियो पर ये फीचर्स काम नहीं करता है, हालांकि वीडियो सपोर्ट कब तक आएगा, उसकी जानकारी नहीं है. 

वीडियो पर नहीं करता काम

Credit: AI Image