Google Maps की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. नई लोकेशन पर पहुंचने के लिए नेविगेशन चाहिए हो या फिर ट्रैफिक जाम का स्टेटस चेक करना हो, इन काम में यह ऐप काफी यूजफुल है.
Google Maps में अब एक नया फीचर शामिल होने जा रहा है. इसकी मदद से स्पीड ब्रेकर की सटीक जानकारी मिलेगी. यह फीचर काफी यूज़फुल साबित हो सकता है.
दरअसल, भारत में विंटर की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान कई इलाकों में फॉग की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो जाती है.
कोहरे में स्पीड ब्रेकर आदि एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं. कई बार इनकी वजह से बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता है.
Google Maps का स्पीड ब्रेकर वाला फीचर फॉग आदि के समय काफी उपयोगी साबित होगा. यह यूजर्स को स्पीड ब्रेकर की सटीक जानकारी देगा.
Google Maps के इस फीचर की शुरुआत महाराष्ट्र के पुणे से होगी. दरअसल, पुणे नगर निगम ने ऐलान किया है कि वह गूगल मैप्स के साथ डेटा शेयर कर रहे हैं.
नगर निगम ने गूगल के साथ शेयर डिटेल्स में बताया है कि शहर में कहां-कहां स्पीड ब्रेकर मौजूद हैं. इसकी मदद से चालक को अपनी गाड़ी कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक, पुणे में करीब 2,500 स्पीड ब्रेकर मौजूद हैं. इसे गाड़ियों की स्पीड कंट्रोल करने के लिए तैयार किया है, ताकि वह किसी को नुकसान ना पहुंचाएं.
पुणे के बाद इस फीचर का विस्तार देश के दूसरे शहरों में भी किया जाएगा. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई और कई नाम शामिल हैं.