11 Aug 2025
Photo: Pexels
भारतीय नागरिकों को खतरनाक सड़कों से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस अब Google Maps के पार्टनरशिप करने जा रही है.
Photo: Pexels
देश की राजधानी में दुर्घटना प्रभावित इलाकों को मार्क किया जाएगा. इनको ब्लैक स्पॉट का नाम दिया जाएगा.
Photo: Pexels
दिल्ली पुलिस और Google Maps की इस पहल की मदद से कार या बाइक चालक को ब्लैक स्पॉट पर पहुंचने से पहले रियल टाइम अलर्ट देगा.
Photo: Pexels
ऐसे में कार चालक उस अलर्ट की मदद से ज्यादा सावधानी बरतेंगे और सतर्कता दिखाएंगे. ऐसे में वह दुर्घटना आदि से बच सकते हैं.
Photo: Pexels
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक हेडक्वाटर) शिव केसरी सिंह ने बताया कि ब्लैक स्पॉट उस प्वाइंट को कहते हैं, जहां 500 मीटर के रेडियस में बार-बार रोड एक्सीडेंट होते हैं.
Photo: Pexels
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यह सर्विस 2025 में लॉन्च होगी, तो इसमें 2024 तक के मार्क किए गए ब्लैक स्पॉट दिखाई देंगे.
Photo: Pexels
उन्होंने आगे बताया कि हर साल के आखिर में ब्लैक स्पॉट की लिस्ट को तैयार किया जाता है. इसके बाद पुरानी लिस्ट को अपडेट किया जाता है.
Photo: Pexels
इस पार्टनरशिप के तहत Google Maps यूजर्स को फायदा होगा. इसकी मदद से चालक को रास्ते में आने वाले ब्लैक स्पॉट को लेकर अलर्ट दिया जाएगा.
Photo : Unsplash
Google Maps, एक पॉपुलर ऐप है. इस ऐप का यूज बहुत से कार और बाइक चलाने वाले लोग करते हैं. यह नेविगेशन दिखाता है और ट्रैफिक आदि से भी बचाता है.
Photo: Pexels