9 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

Google Maps के लिए दमदार फीचर्स लॉन्च, यूज करने से पहले जान लीजिए

Google के कई प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा फेमस हैं. इसी तरह का एक प्रोडक्ट Google Maps है. 

कंपनी इसमें कई नए फीचर्स को ऐड-ऑन कर रही है. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Glanceable Directions

इस फीचर से यूजर्स अपनी जर्नी को रूट ओवरव्यू या लॉक स्क्रीन से ट्रैक कर सकते हैं. 

इससे ETA और अगले टर्न के बारे में भी जानकारी मिलती है. नया रूट लेने पर ट्रिप ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाएगी. 

इमर्सिव व्यू

इमर्सिव व्यू को अभी सेलेक्टेड शहरों में उपलब्ध करवाया जा रहा है. आने वाले समय में दूसरे शहरों में भी इसे पेश किया जाएगा. 

लाइव व्यू उपलब्धता

हाल ही में कंपनी ने इसको कई शहरों में उपलब्ध करवाया था. अब इसे दूसरे शहरों में भी पेश किया जा रहा है. 

इनडोर लाइव व्यू उपलब्धता

इसको 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट पर कंपनी जल्द लाने वाली है. इससे आप इनडोर का नजारा गूगल मैप्स पर देख सकते हैं. 

छोटे ट्रिप के लिए चार्जिंग स्टॉप

EV-फोक्सड फीचर की बात करें तो कंपनी यूजर को ट्रैफिक, चार्जिंग लेवल के आधार पर बेस्ट चार्जिंग स्टॉप की जानकारी देगी. 

काफी फास्ट चार्जिंग स्टेशन

कंपनी काफी फास्ट चार्जिंग स्टेशन को भी पेश कर रही है. इसे Google Maps में बिल्ट-इन दिया जा रहा है.