Google ने लॉन्च किया DigiKavach, स्कैमर्स की आएगी शामत

22 Oct 2023

ऑनलाइन हो चुकी इस दुनिया में स्कैमर्स लगातार लोगों से ठगी कर रहे हैं. लोगों को इससे बचाने के लिए गूगल ने अपने डिजिकवच का ऐलान किया है. 

DigiKavach का ऐलान 

हाल में Google For India इवेंट में कंपनी ने इसका ऐलान किया है. ये गूगल का नया कदम है, जिसका मकसद पैसों से जुड़े फ्रॉड्स को पहचानना और उनसे निबटना है.

फ्रॉड से बचाएगा 

इसके लिए गूगल ने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (FACE) के साथ पार्टनरशिप की है, जो देश में फ्रॉड्स के काम करने के तरीकों का पता लगाएगा और लोगों को इस बारे में बताएगा. 

FACE से मिलाया हाथ 

Google DigiKavach एक थ्रेट डिटेक्शन और वॉर्निंग सिस्टम है, जो फ्रॉड्स के तरीकों का पता लगाएगा. देशभर में हो रहे स्कैम्स को देखते हुए कंपनी ने ये कदम उठाया है. 

क्या है DigiKavach? 

खासकर डिजिटल पेमेंट में हो रहे फ्रॉड्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे लॉन्च किया है. DigiKavach फाइनेंस स्कैम से जुड़े डेटा को इकट्ठा करेगा और स्कैम के महत्वपूर्ण पॉइंट्स का पता लगाएगा. 

पता करेगा कैसे होते हैं फ्रॉड

इन पॉइंट्स का इस्तेमाल अधिकारियों को सचेत करने के लिए किया जाएगा, जिससे एक जैसे फ्रॉड्स को रोका जा सके. इसके लिए गूगल ने FACE के साथ साझेदारी की है. 

अधिकारियों को देगा जानकारी

फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट की वजह से DigiKavach को ज्यादा डेटा का एक्सेस मिलेगा. गूगल बेहतर रिजल्ट के लिए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में भी साझेदारी करेगा. 

कई डिमार्टेमेंट करेंगे मदद

इसके साथ ही लोकल पुलिस और अधिकारियों से भी साझेदारी की जाएगी. गूगल का कहना है कि DigiKavach आसानी से मौजूदा सिक्योरिटी सिस्टम के साथ जुड़ जाएगा. 

Google ने क्या कहा? 

गूगल ने ये भी बताया कि उन्हें देश में चल रहे संदिग्ध लोन ऐप्स की जानकारी है. गूगल लगातार इस तरह के ऐप्स को फिल्टर करने की कोशिश कर रहा है. 

लोन ऐप्स पर भी है नजर