AI देगा ट्रैफिक से राहत, पॉल्यूशन भी होगा कम, Google की ये है बड़ी तैयारी

12 Oct 2023

Aajtak.in

Google ने साल 2021 में प्रोजेक्ट ग्रीन लाइट का ऐलान किया था, जिसका मकसद शहरों से ट्रैफिक और प्रदूषण के स्तर को कम करना था. गूगल अब इस इस फीचर के लिए AI का इस्तेमाल करेगा. 

प्रोजेक्ट ग्रीन लाइट 

अब Google ने अनाउंस किया है कि वह नया AI फीचर ला रहा है, जो ग्रीन लाइट प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से इंस्प्लीमेंट करने में मदद करेगी. 

अब करेगा AI का यूज़ 

गूगल के इंजीनियर एंड रिसर्च टीम की वाइस प्रेसिडेंट Yossi Matias ने बताया है कि हमें बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि शुरुआती नंबर में स्टॉप में 30 प्रतिशत की कमी और Emission में 10 प्रतिशत की कमी पाई है. 

'देखी 30 प्रतिशत की कमी'

Yossi Matias के मुताबिक, ग्रीन लाइट अभी 70 इंटरसेक्शन पर काम कर रही हैं, जो 12 शहरों में मौजूद हैं. इसमें बेंगलुरू समेत दुनिया के कई शहरों के नाम हैं. 

बेंगलुरु समेत 12 शहर

Yossi Matias ने बताया है कि अभी जिन इंटरसेक्शन पर ग्रीन लाइट प्रोजेक्ट लाइव है, वहां काफी फ्यूल सेविंग और कार्बन उत्सर्जन में कमी दर्ज की है. 

हो रही फ्यूल सेविंग 

प्रोजेक्ट ग्रीन लाइट को बेहतर बनाने के लिए कंपनी AI और Google Maps Drive ट्रेंड का इस्तेमाल मॉडल ट्रैफिक पैटर्न के लिए करेगी. 

कैसे काम करेगा ये प्रोजेक्ट? 

इसके बाद वह पहले से मौजूद ट्रैफिक लाइट प्लान के साथ इसको ऑप्टीमाइज करेगा और ड्राइवर को रूट का रेकेमंडेशन देगा. 

ट्रैफिक प्लान ऑप्टिमाइज 

गूगल इसकी मदद से ट्रैफिक का रेकेमंडेशन इस प्रकार से देगा, जिससे शहरों में ट्रैफिक का फ्लो स्मूद हो सके और ट्रैफिक जाम ना लगे. इससे लोगों को बार-बार कार रोकने की जरूरत ना पड़े. 

बेहतर होगा ट्रैफिक फ्लो

गूगल के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाले सिस्टम को किसी भी जगह सेटअप लगाने में सिर्फ पांच मिनट का समय लगेगा. 

5 मिनट में होगा इंस्टॉल  

भारत के बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में प्रोजेक्ट ग्रीन लाइट का सेटअप लगा चुका है. 

इन शहरों में इंस्टॉल