Google दे रहा इन यूजर्स को पैसे

ऐसे करना होगा क्लेम

17 June 2023

Aajtak.in

इंटरनेट यूज करने के लिए आपको डेटा खर्च करना पड़ता है, लेकिन क्या हो अगर इसके लिए आपको पैसे मिलने लगे. ऐसा ही कुछ गूगल कर रहा है. 

पैसे दे रहा गूगल? 

अगर आपने गूगल पर कुछ सर्च किया है और रिजल्ट लिंक पर क्लिक किया है, तो कंपनी पैसे दे रही है. ये पैसे एक मामले के सेटलमेंट के रूप में दिए जा रहे हैं.

क्यों दे रही पैसे? 

Google अक्टूबर साल 2006 से सितंबर 2013 के बीच सर्च रिजल्ट पर क्लिक करने वालों को पैसे दे रहा है. कंपनी 2.3 करोड़ डॉलर (लगभग 188.44 करोड़ रुपये) दे रही है. 

कितने पैसे दे रही कंपनी? 

इसमें आपको भी कुछ हिस्सा मिल सकता है. इन पैसे को पाने के लिए यूजर्स को https://www.refererheadersettlement.com/ वेबसाइट पर अपना हिस्सा क्लेम करना होगा. 

कैसे कर सकते हैं क्लेम? 

वेबसाइट के मुताबिक, एक यूजर को लगभग 7.70 डॉलर (630 रुपये) मिलने का अनुमान है. ये राशि यूजर्स के क्लेम की संख्या के हिसाब से बदल सकती है. 

कितने पैसे मिलेंगे? 

गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. अगस्त में इस सेटलमेंट के लिए राजी हो गई थी. इस मामले में केस 2013 में फाइल हुआ था, जिसमें कंपनी पर कई आरोप लगे थे.

क्या है मामला? 

कंपनी पर आरोप था कि यूजर्स की सर्च क्वेरी और हिस्ट्री थर्ड पार्टी वेबसाइट्स और कंपनियों को जानबूझकर दी गई है. गूगल ने प्राइवेसी कानून का उल्लंघन किया है. 

प्राइवेसी कानून का उल्लंघन

गूगल ने इस मामले में कहा है कि उसने कुछ गलत नहीं किया है. इसके साथ ही गूगल अपने FAQ पेज और Key Term वेबसाइट में बदलाव करेगा. 

क्या है गूगल का कहना? 

इस मामले में कोर्ट ने सेटलमेंट को शुरुआती मंजूरी दे दी है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला आना है. इस मामले में 12 अक्टूबर को अंतिम फैसला आना है. उसके बाद ही यूजर्स को पैसे मिलेंगे.

अंतिम फैसला बाकी है