देर से ही सही मिल तो रहा USB टाइप-सी
Google एक बार फिर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी Pixel 8 और Pixel 8 Pro को अगले महीने यानी 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगी.
वहीं इस महीने Apple के नए iPhone लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी, जो टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.
गूगल ने एक YouTube वीडियो में iPhone का मजाक उड़ाया है. YouTube पर ये सीरीज दो महीने पहले शुरू हुई थी, जिसमें गूगल उन फीचर्स को पॉइंट कर रहा है, जो iOS पर नहीं मिलते हैं.
इस वीडियो सीरीज में उन फीचर्स को भी पॉइंट ऑउट किया गया है, जो अब iPhone पर मिलेंगे. ऐसा ही एक फीचर USB Type-C पोर्ट है.
यूरोपियन यूनियन के फैसले के बाद iPhone आखिरकार USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा. iPhone 15 सीरीज में हमें Type-C पोर्ट देखने को मिलेगा.
YouTube वीडियो में दिखाया गया है कि iPhone और Pixel एक Spa में एंजॉय कर रहे हैं. इसमें iPhone बताता है कि किस तरह से Pixel और दूसरे एंड्रॉयड फोन्स में iPhone के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.
इसमें किसी फोटो को अनब्लर करना, AI कॉल आंसरिंग और दूसरे फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही iPhone में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलने की बात भी कहता है.
वीडियो इस पॉइंट पर ही खत्म होता है, जहां Pixel बोलता है कि कैसे iPhone को आखिरकार USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिल रहा है. ये फीचर iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा.
इस बार कंपनी ना सिर्फ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दे सकती है. बल्कि एक नया Ultra वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जो कई आकर्षक फीचर्स के साथ आएगा.