Google दिखाने जा रहा AI की नई ताकत

माइक्रोस्कोप से पता चलेगा कैंसर

20 Sep  2023

Aajtak.in

Google अब एक बार फिर से AI की पावर दिखाने जा रहा है, जिसके बाद मेडिकल इंडस्ट्री में एक नया रेवोल्यूशन देखने को मिलेगा. यह मेडिकल सेक्टर में बड़ा ही उपयोगी साबित होगा.

दिखेगी AI Power 

दरअसल, Google ने एक प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसका नाम Augmented Reality Microscope (ARM) है. इस डिवाइस की मदद से कैंसर का पता लगाने में मदद मिलेगी. 

google का प्रोटोटाइप 

Google ने ARM प्रोटोटाइप को बनाने के लिए अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के साथ पार्टनरशिप की है. इससे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम की खूबियों का अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे. 

Google ने की पार्टनरशिप 

ARM के साथ आने वाला Microscope अलग प्रकार के डिटेल्स दिखाता है. इसमे बतौर फीडबैक, टैक्स्ट, एरो, हीट मैप्स या एनिमेशन आदि नजर आते हैं. 

कैसे करेगा काम 

इस Microscope की मदद से कुछ सैंपल को लेकर चेक करना होगा कि उनमें कैंसर सेल मौजूद हैं या नहीं. हालांकि यह कमर्शियली तौर पर कब तक लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

पता लगाएगा कैंसर 

Augmented Reality Microscope प्रोटोटाइप की जानकारी सबसे पहले साल 2018 में सार्वजनिक हुई थी. हालांकि अभी तक इस मशीन से किसी भी मरीज की जांच करके नहीं देखा गया है . 

2018 में पहली बार आया सामने 

मौजूदा समय में Augmented Reality Microscope  के कुल 13 प्रोटोटाइप मौजूद है. अभी भी इन मॉडल्स पर टेस्टिंग जारी है. हालांकि क्लिनिक में आम मरीजों के बीच यह कब तक पहुंचेगा, उसकी कोई टाइम लाइन नहीं है. 

13 प्रोटोटाइप हो चुके हैं तैयार 

ARM की संभावित कीमत 90 हजार अमेरिकी डॉलर से लेकर 1 लाख अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है. भारत में अगर यह कीमत कंवर्ट करते हैं तो ये 74 लाख रुपये से लेकर 83 लाख रुपये तक हो सकती है. 

क्या होगी कीमत? 

Google पहले ही अपने Gmail, Youtube और ड्राइव आदि में AI फीचर देने पर काम कर रहा है. हालांकि कुछ फीचर दे चुका है और नए फीचर को लेकर काम भी कर रहा है. 

Google का AI फोकस