Google ने Nearby Share फीचर को डिफॉल्ट शेयरिंग टूल के तौर पर लॉन्च किया था. इसकी मदद से आप फाइल, फोटो और दूसरे मल्टीमीडिया को एंड्रॉयड से एंड्रॉयड पर शेयर कर सकते हैं.
कंपनी ने इस फीचर को साल 2020 में लॉन्च किया था. हालांकि, कुछ सालों में ही गूगल इसका नाम बदलने पर आ गया है. इसकी वजह शायद Apple AirDrop और Shareit हैं.
दोनों ही फाइल शेयरिंग के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. गूगल को उम्मीद थी कि Nearby Share फीचर भी ऐपल AirDrop की तरह ही पॉपुलर होगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है.
अब कंपनी ने इस फीचर का नाम बदलकर Quick Share करने का फैसला किया है. संभवतः इस नाम की वजह से यूजर्स को ये फीचर ज्यादा बेहतर तरीके से समझ आएगा और याद रहेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो GMS या गूगल प्ले सर्विसेस ऐप के वर्जन 23.50.13 के नए अपडेट में इसकी जानकारी मिली है. इस अपडेट के बाद Nearby Share का नाम Quick Share हो जाएगा.
सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि इस फीचर का लोगो भी चेंज हो जाएगा. इसका एक स्क्रीन शॉट भी सामने आया है, जिससे साफ है कि डैशबोर्ड इंटरफेस, सेंडिंग स्क्रीन और क्विक सेटिंग में बदलाव होगा.
बता दें कि Samsung भी इस नाम का इस्तेमाल One UI में करता है. हालांकि, इसकी कोई जानकारी नहीं है कि सैमसंग भविष्य में गूगल के इस फीचर को एडॉप्ट करेगा या नहीं.
फिलहाल ये बदलाव सिर्फ Google Pixel फोन्स पर दिख रहा है, जिन्हें लेटेस्ट Google Play Services ऐप अपडेट मिला है.
हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि गूगल की रिब्रांडिंग के बाद ये फीचर कब तक सभी डिवाइसेस पर मिलेगा. यानी नॉन-पिक्सल डिवाइसेस पर कब तक आएगा.