चोरी होते ही फोन हो जाएगा खुद से लॉक, करनी होगी ये सेटिंग 

12 Oct 2024

गूगल एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसके बाद एंड्रॉयड फोन्स में सिक्योरिटी का एक नया लेयर मिल जाएगा. 

गूगल लाया नया फीचर 

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा. ये फीचर अभी रोलआउट किया जा रहा है. 

ऑटोमेटिक लॉक होगा फोन 

गूगल का इन फीचर्स को Theft Detection Lock और Offline Device Lock का नाम दिया गया है. कंपनी ने इसे मई में लॉन्च किया था. 

क्या है नया फीचर? 

कुछ यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उन्हें इस फीचर का अपडेट मिलने लगा है. थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर AI का इस्तेमाल फोन को लॉक करने के लिए करता है. 

AI का करता है इस्तेमाल 

AI के जरिए फोन सामान्य मोशन को डिटेक्ट करता है. जैसे कोई आपके हाथ से फोन छीन ले, तो डिवाइस खुद से लॉक हो जाएगा. 

कैसे काम करेगा फीचर? 

वहीं ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर कुछ वक्त तक डिवाइस के ऑफलाइन रहने पर खुद से उसे लॉक कर देगा. ये दोनों ही फीचर्स बड़े काम के हैं. 

दूसरा फीचर कैसे करेगा काम? 

साथ ही आपको तीसरा ऑप्शन रिमोट लॉक का भी मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स रिमोटली अपने डिवाइस को लॉक कर सकते हैं. 

रिमोट लॉक का फीचर मिलेगा 

ये फीचर्स Android 10 और उससे ऊपर के वर्जन पर मिलेगा. इन फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है. इसके लिए आपको गूगल प्ले सर्विसेस को अपडेट करना होगा. 

किन यूजर्स को मिलेगा अपडेट?

इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Google के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

करना होगी ये सेटिंग

गूगल के बाद ऑल सर्विसेस टैब पर और फिर पर्सनल एंड डिवाइस सेफ्टी पर जाकर Theft protection का फीचर मिलेगा. यहां से आप इसे ऑन कर सकते हैं.

बहुत आसान है तरीका