18 February, 2023 By: Aajtak

आखिर Google ला रहा वो फीचर, जिसका यूजर्स को था सालों से इंतजार

Android में सभी फीचर गूगल के नहीं

अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आपको लगता होगा कि फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स गूगल के दिए हुए ही हैं. मगर ऐसा नहीं होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Clone Apps का फीचर

 कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में आपको Clone Apps का फीचर मिलता है, लेकिन गूगल ये फीचर आधिकारिक रूप से नहीं देता.

Pic Credit: urf7i/instagram

गूगल नहीं देता ये फीचर

अगर आप Pixel या फिर स्टॉक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आप डुअल ऐप या क्लोन ऐप की कमी को समझ सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मिल सकता है ये फीचर

जल्द ही ये कमी दूर हो जाएगी. एंड्रॉयड आधिकारिक रूप से इस फीचर को जोड़ सकता है. Android 14 के प्रीव्यू में इसे देखा गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Android 14 में आया नजर

गूगल ने Android 14 डेवलपर्स प्रीव्यू जारी कर दिया है. इस प्रीव्यू में यूजर्स को क्लोन ऐप्स का फीचर मिल रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बड़े काम का है ये फीचर

इस फीचर की मदद से आप किसी ऐप का क्लोन बना सकते हैं और उसके दो अकाउंट्स एक ही फोन में चला सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दो फोन्स का मिलेगा मजा

जैसे आपको दो वॉट्सऐप अकाउंट एक ही फोन में चलाने हैं, तो इस फीचर की मदद से सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सेटिंग में मिलेगा ऑप्शन 

Google Clone Apps का फीचर यूजर्स को Apps सेटिंग में मिलेगा. फिलहाल ये फीचर डेवलपिंग फेज में है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नए अपडेट में मिल सकता है फीचर

उम्मीद है कि कंपनी इस फीचर को आने वाले अपडेट के साथ दूसरे एंड्रॉयड वर्जन के लिए भी जारी करेगी.

Pic Credit: urf7i/instagram