By: Aajtak.in
साल 2023 की शुरुआत से ही AI यानी आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस चर्चा में हैं. दुनियाभर में लोग इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं. अब गूगल के पूर्व सीईओ Eric Schmidt ने AI को लेकर चिंता जाहिर की है.
Eric ने AI की वजह से फ्यूचर में होने वाले खतरों को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि AI के पास लोगों को नुकसान पहुंचाने और यहां तक मारने तक की क्षमता है.
उन्होंने तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से आने वाले रिस्क को लेकर चेतावनी दी है और AI को रेगुलेट करने की मांग की है. Eric साल 2001 से 2011 तक गूगल के सीईओ और 2015 से 2017 तक एक्जीक्यूटिव चेयरमैन रहे हैं.
Schmidt ने वॉल स्ट्रीट जरनल की कॉन्फ्रेंस में बताया, 'AI को लेकर मेरी चिंता वास्तव में मौजूद है और इस मौजूदा रिस्क की वजह से बहुत से लोगों को नुकसान पहुंच सकता है या मारे जा सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'आज ऐसे हालात नहीं हैं, लेकिन जल्द ही होंगे. जब सिस्टम जीरो डे एक्सप्लॉइट, साइबर समस्या और नई तरह की बॉयोलॉजी खोज पाएगा.'
Eric ने बताया, 'आज भले ही ये सब कहानी लग रहा हो, लेकिन जल्द ही ये सब सच होगा. जब ऐसा हो तब हमें पता होना चाहिए कि बुरे लोग इसका गलत इस्तेमाल ना कर सकें.'
बता दें कि दुनियाभर में लोग AI के खतरों पर विचार कर रहे हैं. हाल में ही UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने Open AI, Google DeepMind और Anthropic के बॉस से मुलाकात की है.
अपने बयान में इन कंपनियों ने बताया है कि ट्रांसफॉर्मेशनल टेक्नोलॉजी से समाज के भले के लिए ये लोग साथ मिलकर काम करेंगे. हालांकि, कई टेक कंपनियों के सीईओ AI का विरोध भी कर रहे हैं.
एलॉन मस्क समेत कई रिसर्चर्स और टेक्नोलॉजी जगत के दिग्गजों ने एक ओपन लेटर साइन किया था. इसमें AI से जुड़ी रिसर्च पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई थी.