By: Aajtak.in
लोग सस्ती फ्लाइट टिकट्स बुक करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. कई बार कूपन, तो कई बार किसी कोड के जरिए डिस्काउंट हासिल करते हैं. मगर ये तरीके हर बार तो काम नहीं कर सकते हैं.
हर बार किसी के हाथ कूपन या कोड कहां से लगेगा. क्या हो अगर कोई आपको खुद सबसे सस्ते टिकट्स बुक करके दे. गूगल ऐसे ही एक फीचर पर काम कर रहा है.
गूगल अपने फ्लाइट बुकिंग ऐप Google Flights के लिए इस फीचर को टेस्ट कर रहा है. इसकी मदद से कंज्यूमर्स सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकेंगे.
अगर आपके टिकट बुक करने के बाद किसी दिन फ्लाइट टिकट की कीमत कम होती है, तो गूगल आपको बचे हुए पैसे वापस करेगा. यानी दोनों टिकट्स की कीमत में जो अंतर होगा, वो गूगल कंज्यमर्स को वापस देगा.
फिलहाल ये फीचर गूगल के पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है और इसे अमेरिका में टेस्ट किया जा रहा है. ये फीचर चुनिंदा फ्लाइट्स के लिए ही काम करेगा.
जब आप गूगल के इस टूल को यूज करेंगे, तो कुछ फ्लाइट्स पर शिल्ड का छोटा आइकॉन एक डॉलर साइन के साथ नजर आएगा.
अगर उस फ्लाइट को Google Flights के जरिए बुक करेंगे, तो कंपनी हर दिन टिकट की कीमतों को मॉनिटर करेगी. ये सिलसिला फ्लाइट डिपार्चर तक जारी रहेगा.
किसी दिन अगर फ्लाइट टिकट बुक किए हुए अमाउंट से कम पर मिलती है, तो गूगल आपको दोनों टिकट्स के अंतर को पे करेगा.
फिलहाल ये फीचर सिर्फ अमेरिका से उड़ने वाली फ्लाइट्स के लिए उपलब्ध है. इतना ही नहीं यूजर के पास अमेरिकी बिलिंग ऐड्रेस और फोन नंबर भी होना चाहिए.