Google आज एक बड़ा इवेंट Made By Google आयोजित करने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान दो स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट से पर्दा उठाया जाएगा.
Google आज अपने इवेंट में Pixel 8, Pixel 8 Pro और एक स्मार्टवॉच से पर्दा उठाएगा. इन प्रोडक्ट को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Made By Google event को 4 अक्टूबर 2023 को शाम 7:30 बजे होगा. इस इवेंट को गूगल की वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग पर देखा जा सकता है. साथ ही यह Youtube Channel या कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पब्लिश होगा.
गूगल के इवेंट के दौरान Pixel 8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है. इन दोनों हैंडसेट के नाम Pixel 8 और Pixel 8 Pro होंगे. इनको लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिससे फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है.
पिक्सल फोन में पहले से AI Magic फीचर मिलता है, जिसे खासतौर से कैमरे के लिए तैयार किया है. इस साल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में कुछ नए AI फीचर्स को शामिल करेंगे. यह फीचर्स पुराने हैंडसेट को भी मिलेंगे.
Google Android 14 को रोलआउट सभी पिक्सल फोन से लिए जारी करेगा. इस अपडेट के बाद यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिसमें कलरफुल Material You और बेहतर सेटिंग ऑप्शन मिलेंगे.
Pixel 8 सीरीज का छोटा मॉडल Pixel 8 है, जबकि बड़ा मॉडल Pixel 8 Pro है. दोनों ही हैंडसेट में कई स्पेसिपिकेशन एक जैसे होंगे. हालांकि दोनों की डिस्प्ले और कैमरे का अंतर है.
Pixel 8 Pro में 64MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा. 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. टेलीफोटो और फ्रंट कैमरा वहीं रहेगा, जो पुराने हैंडसेट में दिया है.
Pixel 8 सीरीज में थर्ड जनरेशन इन हाउस चिपसेट का यूज़ किया है. न्यू चिपसेट में पावर एफिसिएंसी मिलेगी. इसमें न्यू AI फीचर के लिए बदलाव किए गए हैं.
आज के इवेंट में Pixel Watch 2 को पेश किया जाएगा, जिसमें Snapdragon W5 सीरीज का चिप इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 1.2-inch का सर्कुलर OLED स्क्रीन और 306mAh की बैटरी दी गई है.