5th December 2022 By: AajTak Tech

Google का झटका! बंद हो रही ये सर्विस

सर्च इंजन जायंट गूगल ने अपनी एक सर्विस को बंद करने का ऐलान किया है. 

कंपनी ने घोषणा की है कि डुप्लेक्स ऑन द वेब को बंद किया जा रहा है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सपोर्ट पेज के जरिए दी है. 

कंपनी ने लिखा है कि ये अब Duplex on Web और कोई भी ऑटोमैशन फीचर को दिसंबर 2022  के अंत से सपोर्ट नहीं करेगा. 

आपको बता दें कि Google ने कॉल-ऑटोमैटिंग डिजिटल असिस्टेंट Duplex को साल 2018 में लॉन्च किया था. 

उस टाइम ये बिजनेस को कॉल और दूसरे लोग जो आंसर देते थे उसके साथ इंटरैक्ट करने में सक्षम था. बाद में कंपनी ने इसकी फंक्शनलिटी को Duplex for Web के जरिए बढ़ाया.

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो गूगल असिस्टेंट को साइट विजिटर्स के लिए कुछ यूजर्स के वर्क को ऑटोमैटेड करने में सक्षम बनाती है.

कंपनी ने कहा कि वो Duplex for Web को बंद करने के बाद वॉयस टेक्नोलॉजी पर फोकस करेगी. 

कंपनी इसको AI से अपग्रेड करने पर ध्यान देगी जिससे लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा. 

अगर सर्च कंसोल में आपकी साइट के लिए डुप्लेक्स ऑन द वेब चालू है, तो गूगल असिस्टेंट से साइट विजिटर के लिए एक्शन लेने में मदद मिलती है.