10 Feb 2024
Google सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं है, बल्कि कंपनी कई तरह की सर्विसेस ऑफर करती है. कंपनी स्लाइड, डॉक्स और शीट जैसे कई सर्विसेस ऑफर करती है.
ऐसी ही एक सर्विस Google Drive है, जिसमें आप अपने तमाम डॉक्यूमेंट्स को रख सकते हैं. ये गूगल का पर्सनल क्लाउड स्टोर और फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है.
यानी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप अपने तमाम डॉक्यूमेंट्स और फोटोज को सेव रख सकते हैं. साथ ही उन्हें दूसरे यूजर्स से शेयर भी कर सकते हैं.
हाल में ही गूगल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील शेयर की है. इस रील में गूगल ने एक गाने को ड्राइव की मदद से रिक्रिएट किया है.
नैनो में सपना... गाने को गूगल ने रिक्रिएट किया है. इसमें हर शब्द का एक फोल्डर और फोल्डर को ओपन करने पर दूसरे शब्द का फोल्डर मिलता है.
इस तरह से जब आप एक के बाद एक फोल्डर ओपन करते हैं, तो आखिरी में आपको दिल का एक GIF मिलता है. गूगल के इस रील को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Google Drive पर आपको अपने तमाम डॉक्यूमेंट्स मिल जाएंगे. ये ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में बाय डिफॉल्ट होता है.
हालांकि, आप इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें मैलवेयर और स्पैम से बिल्ट-इन प्रोटेक्शन मिलती है.
इसमें आपको कई सारे टूल्स मिलते हैं, जो आपकी प्रोडक्टिविटी को काफी बढ़ा देते हैं. कंपनी ने अब इसमें AI का भी फीचर जोड़ दिया है.