दिवाली पर Google ने किया कुछ ऐसा, एक क्लिक करते ही होगा...

10 Nov 2023

गूगल हर त्योहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है. कंपनी तमाम त्योहारों के मौके पर Google Doodle बनाती है. कुछ मौकों पर गूगल ईस्टर एग भी क्रिएट करता है. 

गूगल डूडल 

हाल में ही कंपनी ने ICC क्रिटेट वर्ल्ड कप को लेकर एक ईस्टर एग क्रिएट किया है. जिससे यूज करके आप गूगल पर क्रिकेट गेम खेल सकते हैं. 

खेल सकते हैं क्रिकेट 

ऐसे ही दिवाली के मौके पर गूगल ने एक ईस्टर एग क्रिएट किया है, जिसे यूज करके आप डिजिटली दीया जला सकते हैं. इसका प्रॉसेस बहुत ही आसान है. 

डिजिटल दीया

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना होगा और Diwali सर्च करना होगा. आप किसी भी भाषा में दिवाली सर्च कर सकते हैं.

सर्च करना होगा दिवाली

इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक दीया दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही स्क्रीन पर कई सारे दीये नजर आएंगे. 

नजर आएंगे दीये 

आपका कर्सर भी एक दीये में बदल जाता है. आप इस कर्सर की मदद से स्क्रीन पर मौजूद दूसरे दीयों को भी जला सकते हैं.

जला सकेंगे कई दीये 

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब गूगल ने ऐसा किया है. इससे पहले भी गूगल कई बार ईस्टर एग क्रिएट कर चुका है.

पहले भी गूगल कर चुका है ऐसा

अभी आप गूगल पर क्रिकेट मैच भी खेल सकते हैं. इसके लिए आपको किन्हीं भी दो टीमों के बीच होने वाले मैच को सर्च करना होगा. इसके बाद आपको क्रिकेट बॉल नजर आएगी.  

खेल सकते हैं क्रिकेट 

आपको इस बॉल पर क्लिक करना होगा. अब अपनी टीम सलेक्ट करनी होगी और अंतिम में आप क्रिकेट खेल सकेंगे. आपको इस गेम को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा.

क्या करना होगा?