21 April 2025
Credit: Getty
Google ने अपनी ईमेल सर्विस Gmail का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. यह चेतवानी एक नए तरह के खतरे से सावधान रहने को लेकर है.
Credit: Getty
दरअसल, Google की यह वॉर्निंग एक ऐसे खतरे को बताती है, जिसमें स्कैमर्स Gmail यूजर्स से लॉगइन डिटेल्स हासिल कर सकते हैं. इस फिशिंग कैंपेन से यूजर्स को सावधान रहने को कहा है.
Credit: Getty
बताते चलें कि Google की Gmail सर्विस पूरी दुनिया में एक यूजफुल प्लेटफॉर्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके करीब 3 बिलियन यानी 3 हजार करोड़ यूजर्स हैं.
Credit: Getty
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साइबर स्कैम का खुलासा तब हुआ है, जब एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने X प्लेटफॉर्म पर NoReply@Google.com के नाम के ईमेल के बारे में बताया.
Credit: Getty
ऑफिशियल नाम जैसे दिखने वाले इस ईमेल में दावा किया था कि उनके Google Account के डेटा के लिए एक समन जारी किया गया है.
Credit: Getty
ईमेल में एक लिंक दिया था, जो वैलिड Google सपोर्ट पेज जैसा लग रहा था, जबकि असल में यह पेज एक फिशिंग साइट थी.
Credit: Getty
यह फेक ईमेल Google के कई ऑथेंटिकेशन चेक्स को पास कर गई थी. यह फिंशिंग मैसेज, ऐसे आया था जैसे असली Google सिक्योरिटी अलर्ट आते हैं.
Credit: Getty
फिशिंग ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर्स एक क्लोन वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. यह डोमेन हूबूहू Google लॉगइन जैसा लगता है.
Credit: Getty
यह डिजाइन असल में यूजर्स को लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड को हासिल करने के लिए किया गया गया है.
Credit: Getty
जानकारी के मुताबिक, Google ने इस खतरे को माना है और जल्द ही इसके संबंध में नए सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए काम कर रही है.
Credit: Getty