Google Chrome पर आए AI फीचर्स, बदल जाएगा यूज करने का तरीका 

24 Jan 2024

गूगल AI के तमाम फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म्स पर जोड़ रहा है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुई Pixel 8 सीरीज में अपने AI फीचर्स को दिखाया है. 

AI फीचर्स जोड़ रहा गूगल

अब कंपनी AI फीचर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी इंटीग्रेड करने में लगी हुई है. कंपनी एंड्रॉयड के बाद Chrome में AI फीचर्स को जोड़ रहा है. 

Chrome पर मिलेंगे फीचर्स

Material You और Updated Address Bar के बाद कंपनी ने Google Chrome पर तीन नए जनरेटिव AI फीचर्स जोड़े हैं. 

तीन नए फीचर्स जोड़े हैं 

कंपनी ने AI पावर वाले ऑटोमेटिक टैब ग्रुपिंग, जनरेटिव AI थीम और AI पावर राइटिंग ऑन वेब फीचर जोड़ा है. ये फीचर्स क्रोम बाउजर पर मिलेंगे. 

कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे? 

इन फीचर्स को यूजर्स के वेब ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा आसान और पर्सनलाइज बनाने के लिए जोड़ा गया है. कुछ फीचर्स पहले से ही एक्सपेरिमेंटल AI में मौजूद हैं. 

पहले से मौजूद हैं कुछ फीचर्स 

AI टैब ग्रुपिंग और कस्टम थीम का फीचर्स पहले से मौजूद है. वहीं जनरेटिव AI राइटिंग का फीचर यूजर्स को फरवरी में मिल जाएगा. 

कब तक मिलेंगे नए फीचर्स? 

इन फीचर्स के काम को आप इनके नाम से ही समझ सकते हैं. Google Chrome ब्राउजर एक जैसे टैब्स को एक ग्रुप में रखने में मदद करेगा. इससे यूजर्स को बहुत ज्यादा ओपन टैब्स नहीं दिखेंगे. 

क्या होगा इनका फायदा? 

कंपनी ने जनरेटिव AI का फीचर Pixel 8 सीरीज की लॉन्च के साथ जोड़ा था. अब ये फीचर यूजर्स को क्रोम ब्राउजर में मिलेगा. कस्टमाइज क्रोम में जाकर यूजर्स इस फीचर को यूज कर सकेंगे. 

कैसे कर सकेंगे यूज? 

Help Me Write फीचर यूजर्स को क्रोम ब्राउजर में फरवरी से मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स वेब पर ज्यादा बेहतर ढंग से अपनी बातें लिख पाएंगे. इस फीचर को टेक्स्ट बॉक्स में राइट क्लिक करके एक्सेस कर सकेंगे.

कई काम होंगे आसान