जानिए क्या है खास
Google ने नया एंड्रॉयड लोगो पेश किया है. Google ने यह बदलाव चार साल बाद किया. इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में आखिरी बदलाव किया था. नया लोगो रोबोट लोगो जैसा है.
गूगल के मुताबिक, उसके पूरी दुनिया में करीब 3 बिलियन एंड्रॉयड डिवाइस हैं. नए लोगो का अपडेट सभी यूजर्स को इस साल के अंत तक मिल सकता है. नया लोगो मैटेरिलय डिजाइन से इंस्पायर्ड है.
गूगल ने यह ऐलान ऐसे समय किया है, जब कंपनी एक महीने बाद यानी 4 अक्टूबर को एक बड़ा इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इसमें Google pixel 8 और 8 Pro को पेश किया जाएगा. इस इवेंट में Android 14 भी लॉन्च होगा.
गूगल ने लोगो बदलने के साथ नाम का भी नया डिजाइन दिया है. इस बार कंपनी ने एंड्रॉयड में कैपिटल A का इस्तेमाल किया है, अन्य कैरेक्टर को अलग स्टाइल में लिखा है. ऐसे में A ज्यादा प्रोमिनेंट है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये नया लोगो Android 14 के अपकमिंग फीचर्स की तरफ भी इशारा करता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको कंफर्म नहीं किया है.
Google शुरुआत में अपने एंड्रॉयड वर्जन के नाम स्वीट डेजर्ट या कहें कि मिठाइयों के नाम पर रखा करता था. अब वर्जन नंबर के साथ एंड्रॉयड ओएस आते हैं, जैसे Android 13.
एंड्रॉयड का अपकमिंग वर्जन Android 14 है और इसका रोलआउट अक्टूबर में शुरू हो सकता है. गूगल पिक्सल हैंडसेट को पहले इसका अपडेट मिलेगा, उसके बाद दूसरे डिवाइस तक अपडेट पहुंचेगा.
Android 14 में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस बार होम स्क्रीन को अपडेट किया जाएगा. लेटेस्ट वर्जन में Notification Flashes, लॉक स्क्रीन कस्टमाइज और मैजिक कंपोज के फीचर मिलेंगे.
Android ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत 23 सितंबर 2008 से हुई थई. पहला कमर्शियल फोन HTC Dream था,जिसे सितंबर 2008 में लॉन्च किया था.