Google में जल्द होगा बड़ा बदलाव, CEO सुंदर पिचाई ने किया कन्फर्म

By: Aajtak.in

Google CEO सुंदर पिचाई ने ऐलान किया है कि जल्द ही Google सर्च में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट किया जाएगा.

Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई ने AI इंटीग्रेशन की बात खुद कही है. गूगल के इस फैसले से ये साफ है कि AI फ्यूचर में ज्यादा यूज होने वाली टेक्नोलॉजी है.

माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में अपने सर्च इंजन Bing के साथ ChatGPT को जोड़कर रिलॉन्च किया है. इससे यूजर्स को सर्च के साथ चैटबॉट का भी एक्सपीरियंस मिल रहा है.

गूगल ने भी माइक्रोसॉफ्ट और ChatGPT को टक्कर देने के लिए BARD को लॉन्च किया. हालांकि, गूगल के इस चैटबॉट को अभी उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जितनी Bing को मिली है.

इसकी एक बड़ी वजह चैटबॉट की उपलब्धता है. गूगल ने भले ही BARD का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक ये फीचर चुनिंदा यूजर्स तक ही पहुंच पाया है.

वहीं माइक्रोसॉफ्ट के New Bing की लॉन्चिंग के बाद से सर्च इंजन पर यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में Google के सामने एक चुनौती अपने ताज को बचाने की भी है.

गूगल सालों से सर्च इंजन मार्केट में टॉप पर बैठा है और माइक्रोसॉफ्ट लाख कोशिशों के बाद भी गूगल को टक्कर नहीं दे पाया. ऐसे में AI ने माइक्रोसॉफ्ट को एक नई उम्मीद दी.

माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT के साथ अपना सर्च इंजन Bing रिलॉन्च किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गूगल इस खेल को खूब समझता है और ये मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता है.

ऐसे में कंपनी ने अपना AI बॉट BARD पेश किया, जो अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाया है. कंपनी जल्द ही इसे अपने सर्च इंजन में इंटीग्रेट कर सकती है.