Google करते हैं यूज?

 Independence Day पर होगी तिरंगे की बारिश, जानिए ट्रिक

15 Aug 2023

Aajtak.in

गूगल कई मौकों पर डूडल बनाकर इसे सेलिब्रेट करता है, लेकिन कुछ मौकों पर कंपनी स्पेशल स्टेप्स उठाती है. ऐसा ही कुछ गूगल ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया है. 

गूगल का स्पेशल स्टेप 

अगर आप गूगल यूज करते हैं, तो इस फीचर को यूज करके एक अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर सकते हैं. 

नए तरीके से करें सेलिब्रेट

इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि अपने फोन में कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से इसका जश्न मना सकते हैं.

बहुत आसान है तरीका 

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना होगा. यहां आपको साइड में दिख रहे गूगल के आइकन पर क्लिक करना होगा.

गूगल आइकन पर करें क्लिक

क्लिक करते ही आप गूगल के मेन पेज पर पहुंचेंगे, जहां आपको गूगल डूडल नजर आ रहा होगा.

Google Doodle दिखेगा 

इस डूडल पर क्लिक करते ही आप Indian Independence Day के सर्च पेज पर पहुंच जाएंगे.

सर्च पेज पर पहुंच जाएंगे 

इसके साथ ही आपकी स्क्रीन पर तिरंगे के रूप में पेपर शावर होने लगेंगे. ये ठीक वैसा ही होगा जैसे, आप किसी पार्टी पॉपर को यूज करते हैं.

पेपर शावर होगा 

इसके बाद स्क्रीन पर आपको ऐसे ही पार्टी पॉपर्स का एक आइकन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप भी पेपर शावर कर सकते हैं. 

मिलेगा खास आइकन 

ये फीचर स्मार्टफोन और कम्प्यूटर दोनों पर काम करता है. इस तरह से गूगल एक अलग अंदाज में भारतीय स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है.

फोन और PC दोनों पर करेगा काम