क्या आपके फोन में अब Call Recording का ऑप्शन नहीं मिलता? या कॉल रिकॉर्डिंग पर दूसरे यूजर्स को इसी जानकारी हो जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस ऐप के बाद OnePlus, Realme और Oppo के यूजर्स को अब कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलने लगेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके लिए इन स्मार्टफोन यूजर्स को अपने डिवाइस पर ODialer डाउनलोड करना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramये ओपो का आधिकारिक कॉलिंग ऐप है, जिस पर आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है.
Pic Credit: urf7i/instagramज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में या तो ब्रांड्स अपना डायलर देते हैं या फिर गूगल का. ऐसा लगता है Colos OS की टीम इसमें बदलाव कर रही है.
Pic Credit: urf7i/instagramउन्होंने अपने ODialer को गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर किया है. इसमें यूजर्स को कई खास फीचर्स मिलते हैं
Pic Credit: urf7i/instagramयूजर्स स्पीड डायल, कॉल रिकॉर्डिंग और डार्क मोड जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप Android 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramबता दें कि किसी यूजर की कॉल रिकॉर्ड करने पर यूजर्स को एक डिसक्लेमर सुनाई देता है. ODialer में ये डिसक्लेमर सुनाई नहीं देगा.
Pic Credit: urf7i/instagram