20 January 2023  By: Aajtak

इस ऐप से हो रही Call Recording, ओपो ने किया है लॉन्च

कॉल रिकॉर्डिंग में कर रहा मदद

क्या आपके फोन में अब Call Recording का ऑप्शन नहीं मिलता? या कॉल रिकॉर्डिंग पर दूसरे यूजर्स को इसी जानकारी हो जाती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

नहीं आता मैसेज

इस ऐप के बाद OnePlus, Realme और Oppo के यूजर्स को अब कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलने लगेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डाउनलोड करना होगा ऐप

इसके लिए इन स्मार्टफोन यूजर्स को अपने डिवाइस पर ODialer डाउनलोड करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलेगा कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन

ये ओपो का आधिकारिक कॉलिंग ऐप है, जिस पर आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ColorOS कर रहा बदलाव 

ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में या तो ब्रांड्स अपना डायलर देते हैं या फिर गूगल का. ऐसा लगता है Colos OS की टीम इसमें बदलाव कर रही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्ले स्टोर पर है उपलब्ध

उन्होंने अपने ODialer को गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर किया है. इसमें यूजर्स को कई खास फीचर्स मिलते हैं

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलेंगे कई फीचर्स

यूजर्स स्पीड डायल, कॉल रिकॉर्डिंग और डार्क मोड जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप Android 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नहीं सुनाई देगा डिसक्लेमर

बता दें कि किसी यूजर की कॉल रिकॉर्ड करने पर यूजर्स को एक डिसक्लेमर सुनाई देता है. ODialer में ये डिसक्लेमर सुनाई नहीं देगा.

Pic Credit: urf7i/instagram