क्या AI कर पाएगा डॉक्टर जैसा इलाज

ये है  Google की तैयारी 

09 July 2023

Aajtak.in

Google ने AI चैटबॉट तैयार किया है, जो डॉक्टर इलाज करने की काबिलियत भी रखेगा. गूगल ने Med-PaLM 2 नाम का AI टूल पेश किया है, जो मेडिकल संबंधित सवालों के जवाब देने के सक्षम होगा.

गूगल का AI करेगा इलाज 

लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि इस प्लेटफॉर्म की टेस्टिंग अमेरिका स्थित Mayo Clinic research हॉस्पिटल में जा रही है. 

अमेरिका में हो रही टेस्टिंग 

Google इस साल मई महीने में आयोजित Google I/O के दौरान Med-PaLM 2 की जानकारी दे चुके हैं, जो  मेडिकल संबंधित सवालों को जवाब दे सकेगा.

Google उठा चुका है पर्दा 

गूगल के इस AI प्लेटफॉर्म को मेडिकल एक्सपर्ट द्वारा ट्रेन किया जा रहा है. गूगल का मानना है कि सभी परीक्षण पूरे होने के बाद यूजर्स को बेहतर हेल्थ केयर कंवर्सेशन मिलेगी. 

मेडिकल एक्सपर्ट कर रहे हैं ट्रेन 

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चैटबॉट पर यूजर्स Bard, Bing, और ChatGPT की तरह आसानी से चैटिंग कर पाएंगे और अपने सवालों के जवाब ले सकेंगे. 

आराम से कर पाएंगे चैट 

यह AI चैटबॉट उन देशों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जिन देशों में डॉक्टर की संख्या काफी सीमित है. 

कई देशों के लिए उपयोगी 

AI चैटबॉट  की एक्युरेसी पर काम चल रहा है. द वर्ज की रिपोर्ट में एक रिसर्च पेपर का जिक्र किया है. अभी यह प्लेटफॉर्म एक्युरेसी संबंधित समस्या का सामना कर रहा है. 

एक्युरेसी पर चल रहा काम 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह AI ChatBot टेस्टिंग स्टेज में है और अभी यह एक डॉक्टर की तुलना मे काफी कम कर रहा है.

अभी लगेगा समय 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Med-PaLM 2  में इस्तेमाल होने वाले डेटा का कंट्रोल यूजर्स के पास रहेगा, जो इनक्रिप्ट फॉर्मेट में होगा. गूगल भी एक्सेस नहीं कर पाएगा. 

सुरक्षित रहेगा डेटा