Google लाया कमाल का फीचर, जैसी चाहेंगे वैसी फोटो बनाएगा Bard

04 Feb 2024

ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google Bard लगातार कोशिश कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ा है.

Bard पर आया नया फीचर

इस फीचर की मदद से यूजर्स इमेज क्रिएट कर सकते हैं. वैसे तो इमेज क्रिएट करने का फीचर OpenAI के Dall-E पर भी मिलता है. 

Dall-E भी क्रिएट करता है फोटो

वहीं Google ने Bard पर इमेज क्रिएशन का फीचर जोड़ दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट की मदद से किसी फोटो को क्रिएट कर सकते हैं. 

Bard पर मिलेगा फीचर

अगर आप Google Bard इस्तेमाल करते हैं, तो बड़ी ही आसानी से बॉर्ड को यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इमेज जनरेशन का कमांड देना होगा. 

देना होगा कमांड 

सबसे पहले आपको Google Bard को ओपन करना होगा. यहां पर आपको अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा.

पहले बार्ड ओपन करना होगा

इसके बाद आप गूगल बार्ड के पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां से आप तमाम सवालों के जवाब खोज सकते हैं. गूगल ने इस पर इमेज क्रिएशन का नया फीचर जोड़ा है. 

बहुत कुछ कर पाएंगे 

तस्वीरों को क्रिएट करने के लिए आपको Generate Image का प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आपको वो कमांड देना होगा, जिसकी तस्वीर क्रिएट करना चाहते हैं. 

यूज करना होगा प्रॉम्प्ट 

मान लीजिए आपको एक हाथी की फोटो क्रिएट करनी है, जो हवा में उड़ रहा हो, तो आपको इसके बारे में बार्ड पर लिखना होगा. 

कैसे काम करेगा? 

इस तरह से आप अपनी पसंद की तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल करके आप किसी शख्स की फोटो को एडिट नहीं कर सकते हैं. कई दूसरे फीचर्स भी आपको नहीं मिलेंगे.

इस बात का रखें ध्यान