भारत में अब दिखेगा नया फीचर, ऐसे करें यूज़
Google ने भारत के लिए अपने AI Search फीचर सर्च जेनेरेटिव एक्सपीरियंस (SGE) से पर्दा उठा दिया है.भारत में यह सर्विस इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध है. भारत के साथ इसे जापान के लिए भी पेश किया.
इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को न सिर्फ सर्चिंग में आसानी होगी, बल्कि यह कंटेंट हिंदी और इंग्लिश में भी उपलब्ध होगा. इस कंटेंट को हिंदी और इंग्लिश में सुना भी जा सकता है.
Google अपने इस फीचर का डेमो बीते साल इंडिया में दिखा चुका है. इसकी मदद से ना सिर्फ सर्चिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा, बल्कि लैंग्वेज भी चेंज कर सकेंगे.
गूगल ने कहा कि यह नई पावरफुल टेक्नोलॉजी है, जो नए प्रकार के सवालों के जवाब देने में मदद करेगी. जब हमने इस फीचर का इस्तेमाल किया तो गूगल ने बताया कि कैसे पेट्रोल कार की तुलना में इलेक्ट्रिक कार बेहतर हैं.
दरअसल, इस फीचर की बदौलत कोई भी सवाल करने पर ढेरों सर्च रिजल्ट देखने की जरूरत नहीं होगी. AI अलग से एक कंटेंट दिखाएगा, जो आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होगा.
Google Generative AI का अपडेट वेब, एंड्रॉयड ऐप और आईओएस के जारी कर दिया है. जहां कुछ वेब यूजर्स को यह फीचर मिल गया है. वहीं ऐप वर्जन पर रोलआउट बेसिस पर जारी किया है और जल्द ही शुरू होगा. कुछ दिनों के अंदर यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.
इसके लिए वेब ब्राउजर में जाएं. वहां टॉप राइट पर लैब आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. लैब आइकन को हमने इमेज में दिखाया है.
लैब आइकन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी. इसमें SGE, generative AI in Search के टॉगल को ऑन कर लें. इसके लिए कुछ शर्तों पर सहमति दर्ज करानी होगी, जिसके लिए I agree पर क्लिक करना होगा.
Try An Example पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को ब्राउजर में एक सवाल सर्च में दिखाएगा. उसके बाद Generative AI के साथ सबसे ऊपर AI रिजल्ट होगा. इसे हिंदी या इंग्लिश में देख सकते हैं. साथ ही इसे सुना भी जा सकता है.