Google से पढ़ें डॉक्टर की 'खराब' हैंडराइटिंग!
पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदली है. हर सेक्टर में टेक्नोलॉजी का एडवांसमेंट हुआ है.
Google का इस्तेमाल भी काफी तेजी से बढ़ा है. इससे कई काम आसान हो जाते हैं.
ज्यादातर लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि एक क्लिक से खराब हैंडराइटिंग को भी पढ़ा जा सकता है.
गूगल ने इसके लिए भी एक नए फीचर की घोषणा कर दी है. गूगल ने 19 दिसंबर को हुए अपने इवेंट में इसकी घोषणा की है.
गूगल ने कहा कि वो एक नया फीचर जारी कर रही है. इससे डॉक्टर के लिखे पर्चे को भी पढ़ा जा सकता है.
कंपनी ने बताया कि प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे दवा को AI और मशीन लर्निंग की मदद से हाइलाइट किया जा सकेगा और इसे पढ़ा जा सकता है.
इस नए फीचर को Google Lens से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें केवल आपको प्रिस्क्रिप्शन की फोटो लेनी है और इसको फोटो लाइब्रेरी में अपलोड करना है.
अपलोड पूरा होने पर ऐप प्रिस्क्रिप्शन इमेज को पहचान लेगा और डॉक्यूमेंट पर लिखे मेडिकेशन के बारे में बता देगा.
इसके लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.