Google डिलीट कर सकता है आपका अकाउंट, आज से शुरू हुआ प्रॉसेस 

01 Dec 2023

गूगल आज यानी 1 दिसंबर से कुछ अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू कर रहा है. कंपनी ने इसकी जानकारी काफी पहले दी थी. कंपनी इनएक्टिव अकाउंट्स को डिलीट कर रही है. 

गूगल डिलीट कर रहा अकाउंट

अगर आपके पास भी कोई ऐसा गूगल अकाउंट है, जिसे आपने लंबे समय से यूज नहीं किया है, तो गूगल इसे डिलीट कर सकता है. हालांकि, ये सब आपकी जानकारी के बिना नहीं होगा. 

कौन से अकाउंट होंगे डिलीट?

इस साल मई में गूगल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वो उन गूगल अकाउंट्स को डिलीट करेंगे, जो दो साल से एक्टिव नहीं हैं. इन अकाउंट्स के साथ ईमेल, फोटोज और दूसरे डेटा भी डिलीट हो जाएंगे. 

क्या-क्या डिलीट होगा? 

गूगल इस बदलाव को दिसंबर 2023 से लागू करने वाला था. इसका मतलब है कि आज से गूगल इन अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू देगा, जो दो साल से एक्टिव नहीं हैं. 

कब से शुरू हो रहा प्रॉसेस? 

कंपनी ने बताया है कि वो अकाउंट्स को फेज मैनर में डिलीट करेंगे. इसकी शुरुआत उन अकाउंट्स से होगी, जिन्हें क्रिएट किया गया और कभी यूज नहीं किया गया.

इन अकाउंट्स से होगी शुरुआत

गूगल ने बताया था कि वो किसी अकाउंट को डिलीट करने से पहले कई सारे नोटिफिकेशन भेजेंगे. मेन अकाउंट के साथ ही रिकवरी मेल पर भी गूगल अलर्ट्स भेजेगा. 

अलर्ट भेजेगा गूगल

किसी भी पुराने अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए आपको उसे सिर्फ साइन-इन करना होगा. गूगल ड्राइव और Gmail को ओपन करते रहने से आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा. 

अकाउंट बचाने के लिए क्या करें?

Google का कहना है कि नई पॉलिसी यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए उठाया गया एक कदम है. इनएक्टिव अकाउंट्स को हैकर्स ज्यादा टार्गेट करते हैं, क्योंकि इनमें पुराने पासवर्ड यूज किए गए होते हैं. 

क्यों कर गूगल ऐसा? 

साथ ही इन अकाउंट्स पर सिक्योरिटी फीचर्स भी कम एक्टिव होते हैं. इन अकाउंट्स की मदद से हैकर्स यूजर्स की तमाम जानकारी इकट्ठा करते हैं और फिर साइबर फ्रॉड के जाल में फंसाते हैं.

हैकर्स की होती है नजर