Google का तोहफा! 15GB स्टोरेज की जगह 1TB

Google यूजर्स को खुशखबरी दे रहा है. कंपनी Workspace यूजर के लिए स्टोरेज कैपिसिटी बढ़ा रही है. 

यानी आने वाले समय में Google Workspace इंडीविजुअल अकाउंट 15GB स्टोरेज की जगह 1TB सिक्योर क्लाउंड स्टोरेज के साथ आएगा. 

इसके लिए आपको किसी सेटिंग करने की जरूरत नहीं होगी.

सभी अकाउंट्स ऑटोमैटिकली 15GB स्टोरेज से 1TB स्टोरेज में कन्वर्ट हो जाएंगे. 

गूगल ने इसके बारे में एक ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी है. 

ब्लॉगपोस्ट में कहा गया है कि वर्कस्पेस इंडीविजुअल यूजर्स के लिए ज्यादा फीचर्स जारी किए जा रहे हैं. 

आपको बता दें कि गूगल Workspace (पहले GSuite)एक क्लाउंड-बेस्ड प्रोडक्टिविटी सूट है.

ये इंडीविजुअल यूजर और ऑफिस टीम को कहीं से भी किसी भी डिवाइस पर काम करने की सुविधा देता है. 

ग्लोबली Google Workspace के लिए 8 मिलियन यूजर्स गूगल को पे कर रहे हैं. इसमें 2 मिलियन कस्टमर्स को पिछले दो साल में ऐड किया गया है.