गुड न्यूज! WhatsApp पेमेंट पर ऐसे पाएं कैशबैक

1st November 2021 By: Sachin Dhar Dubey


WhatsApp अब अपने प्लैटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेमेंट सर्विस यूज करने के लिए एनकरेज करने की तैयारी में है. इसके लिए अब यूजर्स को कैशबैक मिलने शुरू हो गए हैं. 


WhatsApp ने यूजर्स को पैसे सेंड करने पर 51 रुपये का कैशबैक देना शुरू कर दिया है. पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में UPI बेस्ड पेमेंट शुरू किया था. 


WhatsApp के इस कदम से आने वाले समय में Paytm और PhonePe को टक्कर मिलने वाली है.

WhatsApp ने फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के लिए ये बैनर डिस्प्ले किया है. यहां चैट के टॉप में Give Cash, Get 51 back' लिखा आएगा.

कंपनी के मुताबिक अलग अलग कॉन्टैक्ट को पैसे भेज कर पांच बार 51 रुपये का कैशबैक जीत सकते हैं. 


अच्छी बात ये है कि इस ऑफर के तहत कोई मिनिमम अमाउंट नहीं रखा गया है. यानी आप 10 रुपये किसी को भेज कर भी 51 रुपये का कैशबैक वॉट्सऐप से पा सकते हैं. इसकी लिमिट पांच बार ही है. 


नोट करने वाली बात ये है कि अभी ये कैशबैक ऑफर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ही है.

Heading 2


जल्द ही कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है. क्योंकि कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने प्लैटफॉर्म पर UPI बेस्ड ट्रांजैक्शन कराना चाहती है.




Paytm, PhonePe और Google Pay भारत में पॉपुलर UPI बेस्ड मनी ट्रांसफर प्लैटफॉर्म माने जाते हैं. Google Pay में भी कैशबैक दिए जाते रहे हैं. अब वॉट्सऐप भी उन्हीं के तर्ज पर चल रहा है. 

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...