Apple के लेटेस्ट iPhone 13 स्मार्टफोन को भारत में 55,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
ग्राहक इस डील का फायदा India iStore से उठा सकते हैं. यहां ग्राहकों को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि iPhone 13 को ओरिजिनली भारत में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
यानी ऑफर के जरिए इच्छुक ग्राहकों को टोटल 24,000 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा.
अब Apple के डिस्ट्रीब्यूटर Ingram और Redington इस पर डिस्काउंट दे रहे हैं.
India iStore की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, ग्राहक iPhone 13 पर 6,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.
ये कैशबैक ग्राहकों को HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगा.
साइट के मुताबिक ये कैशबैक अकाउंट ग्राहकों को 120 दिन के भीतर मिल जाएगा.
कैशबैक के जरिए फोन की प्रभावी कीमत घटकर 73,900 रुपये हो जाएगी.
ग्राहक फोन एक्सचेंज ऑफर के जरिए 18,000 रुपये तक की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.
ऐसे में कैशबैक के साथ मिलाकर फोन की प्रभावी कीमत 55,990 रुपये हो जाएगी.
आपको बता दें आपके पास अगर अभी iPhone XR है तो इसके एक्सचेंज में आपको 18,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा.
ग्राहक iPhone 13 series के बाकी फोन्स पर भी ऐसे ही ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.