By: Aajtak.in
क्या AI फ्यूचर में हमारी नौकरियां खत्म कर देगा? ये सवाल अमूमन लोगों की जबान पर रहता है. ChatGPT के आने के बाद से इसकी चर्चा तो काफी ज्यादा हो गई है.
गोल्डमैन सैश ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय यूनियन की लगभग दो तिहाई नौकरियां काफी हद तक AI ऑटोमेशन पर चली जाएंगी.
इसका खासा असर एडमिनिस्ट्रेटिव और लॉ सेक्टर पर पड़ेगा. रिपोर्ट की मानें तो 46 परसेंट एडमिनिस्ट्रेटिव और 44 परसेंट लीगल जॉब्स AI संभालेगा.
हालांकि, फिजिक्ली इंटेंसिव प्रोफेशन पर इसका बहुत कम असर पड़ेगा. कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस जैसी नौकियों पर इसका सिर्फ 6 परसेंट और 4 परसेंट असर होगा.
वहीं AI की वजह से इकोनॉमिक ग्रोथ को जरूर बूस्ट मिलेगा. गोल्डमैन सैश की के मुताबिक AI की वजह से अगले 10 सालों में ग्लोबल GDP 7 परसेंट की ऊपर होगी.
लेबर कॉस्ट की बचत, नई जॉब क्रिएशन और हाई प्रोडक्टिविटी की वजह से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगी. रिसर्च की मानें तो AI लगभग सभी सेक्टर को प्रभावित करेगा.
सभी प्रोफेशन पर ऑटोमेशन का असर होगा. हालांकि, मौजूदा टेक्नोलॉजी की मदद से केवल 5 परसेंट काम को ही ऑटोमेशन पर छोड़ा जा सकता है.
हालांकि, AI का इम्पैक्ट आखिर में उसकी क्षमता और एडॉप्शन टाइम लाइन पर ही निर्भर करेगा. फिलहाल इसके बारे में कोई निश्चित समयसीमा की जानकारी नहीं है.
अमेरिका में ही अगले 10 सालों में जनरेटिव AI की वजह से ऐनुअल लेबर प्रोडक्टिविटी में सिर्फ 1.5 परसेंट ग्रोथ की उम्मीद है.