04 Apr 2025
ChatGPT का इस्तेमाल करके बड़ी संख्या में लोग Ghibli आर्ट फॉर्मेट वाली फोटोज क्रिएट कर रहे हैं. आप भी अपनी किसी तस्वीर का Ghibli वर्जन जनरेट कर सकते हैं.
Credit: AI Image
हालांकि, ChatGPT पर सिर्फ Ghibli ही नहीं दूसरे आर्ट स्टाइल में भी आप फोटोज को एडिट कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ आर्ट स्टाइल के बारे में हम यहां चर्चा करेंगे.
Credit: AI Image
अगर आप अपनी फोटो को फ्यूचरेस्टिक और नियॉन लाइट्स वाली दुनिया में बनाना चाहते हैं, तो आपको Cyberpunk Neon स्टाइल को ट्राई करना चाहिए.
Credit: AI Image
वहीं आप फोटो को ऑयल पेंट वाला लुक देना चाहते हैं, तो आपको Baroque Oil Painting स्टाइल का प्रॉम्प्ट देना होगा.
Credit: AI Image
इसके अलावा आप Pixel Art, Pixar Art, Cartoon Style, Gothic Noir, Caricature Art, Surrealist Abstraction और Manga स्टाइल ट्राई कर सकते हैं.
Credit: AI Image
आप Impressionist Brushwork फॉर्मेट में भी अपनी फोटोज को कन्वर्ट कर सकते हैं. इन सभी फॉर्मेट में फोटोज एडिट करने के लिए आपको अलग-अलग प्रॉम्प्ट देना होगा.
Credit: AI Image
मान लीजिए आप किसी तस्वीर को Manga और Anime स्टाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो आप Convert This Photo in Manga Style प्रॉम्प्ट देना होगा.
Credit: AI Image
इस तरह से आप Pixar और दूसरे फॉर्मेट के लिए भी कमांड दे सकते हैं. ध्यान रहे कि ChatGPT फ्री में सिर्फ 3 फोटोज ही एक दिन में जनरेट कर रहा है.
Credit: AI Image
अगर आप ज्यादा फोटोज एडिट करना चाहते हैं, तो आपको इसका प्लस या प्रो सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इनकी कीमत क्रमशः 20 डॉलर और 200 डॉलर मंथली है.