oneplus 12 news 7

फ्री में मिल सकता है OnePlus 12, करना होगा ये काम 

AT SVG latest 1

28 Nov 2023

oneplus 12

OnePlus अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा, जिसमें दमदार प्रोसेसर और कैमरा मिलेगा. 

जल्द होगा लॉन्च

oneplus 12 news 8

कंपनी इस हैंडसेट को 5 दिसंबर को लॉन्च करेगी. कंपनी अपनी 10वीं सालगिरह मना रही है, जिसके बाद ये फोन लॉन्च होगा. हालांकि ये फोन चीन में 5 दिसंबर को लॉन्च होगा. 

कब आएगा फोन? 

oneplus 12 news 6

चीन के बाहर कंपनी कुछ वक्त के बाद इन हैंडसेट को लॉन्च करेगी. इसकी प्रमोशनल माइक्रो साइट से साफ है कि हैंडसेट ग्लोबल और भारत में 24 जनवरी को लॉन्च हो सकता है. 

भारत में कब लॉन्च होगा? 

oneplus 12 news

OnePlus 12 को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (ग्लोबल और भारत) पर लिस्ट कर दिया है. जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे, आपको OnePlus 12 का प्रोमो वीडियो मिलेगा.

प्रोमो वीडियो लाइव हुआ 

oneplus 12 news 9

इस पेज पर आपको एक सब्सक्राइब बटन मिलेगा, जो OnePlus 12 के लॉन्च इवेंट के इन्वाइट के लिए है. इस पर क्लिक करने पर आपको फोन जीतने का एक चांस भी मिलेगा. 

जीत सकते हैं फोन

इसके टर्म एंड कंडीशन पेज पर जानकारी दी गई है कि इवेंट 27 नवंबर से 23 जनवरी 2024 तक चलेगा. हालांकि, भारत में ये कैंपेन एक दिन पहले ही खत्म हो जाएगी. 

डिटेल्स हुईं लीक? 

oneplus 12 news 5

OnePlus 12 का डिजाइन काफी हद तक OnePlus 11 जैसा ही होगा. हालांकि, कंपनी कुछ बदलाव जरूर करेगी. इसमें अलर्ट स्लाइडर दिया जाएगा. 

कैसा होगा डिजाइन?

oneplus 12 news 3

इसमें रियर साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 6.82-inch का OLED डिस्प्ले मिल सकता है. 

मिलेंगे दमदार फीचर्स

oneplus 12 news 2

फोन में 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 24GB तक RAM का ऑप्शन मिलेगा.

कैमरा सेटअप क्या होगा? 

oneplus 12 news 6

डिवाइस को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 100W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है.

बैटरी और चार्जिंग