अनजान नंबर से आया मैसेज और लगा दिया 17 लाख का चूना

जानिए कैसे हुआ फ्रॉड?

21 Aug 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. आए दिन नए -नए स्कैम के मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. नया मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने 17 लाख रुपये गंवा दिए. 

बढ़ रहे हैं ऑनलाइन फ्रॉड केस 

दरअसल, मुंबई में आईटी सेक्टर में काम करने वाले एक व्यक्ति के पास 3 अगस्त के दिन एक अनजान नंबर से टेलीग्राम पर मैसेज आया. 

टेलीग्राम पर आया था मैसेज

इस मैसेज में पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया था. एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में आईटी प्रोफेशनल ने इस नौकरी में दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद उन्होंने जॉइनिंग प्रोसेस पूछा. 

पार्ट टाइम जॉब का लालच 

जॉब के प्रोसेस में आगे बढ़ने से पहले विक्टिम से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कुछ रुपये मांगे. शुरुआत में विक्टिम ने यह पेमेंट भी कर दी. इसके बाद कुछ रुपये भी मांगे, जिसे विक्टम ने दे दिए. 

रजिस्ट्रेशन के लिए मांग रुपये 

ऑनलाइन ठगी करने वालों ने विक्टिम को अलग-अलग लालच देकर और बहाने बनाकर रुपये ट्रांसफर कराए. 

लालच में की पेमेंट

ऑनलाइन ठगी करने वाले ने धीरे-धीरे यूजर्स के अकाउंट से करीब से करीब 17.28 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बदले उन्हें हैवी रिटर्न देने का वादा किया था. 

कुछ दिन में ले लिए 17.28 लाख 

कुछ दिन तक कोई रिटर्न या रिस्पोंस नहीं मिलने पर रुपये ट्रांसफर करने वाले आईटी प्रोफेशनल को पता चला कि वह एक ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गया है. 

कुछ दिन नहीं मिला रिस्पोंस 

इसके बाद विक्टिम ने इस ऑनलाइन फ्रॉड मामले की जानकारी पुलिस की दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस में दर्ज कराई कंप्लेंट 

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि कभी भी किसी ऑनलाइन ऑफर, डील्स या पार्ट जॉब या हाई रिटर्न प्लान पर आंख बंद करके यकीन ना करें.

कैसे रहें सेफ