Reliance Jio समेत दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramहालांकि, कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई और प्लान्स भी लॉन्च किए हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइन सबके बीच हम ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप Reliance Jio के प्लान को पहले से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy InstagramReliance Jio अपने तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ JioMart MahaCashback ऑफर दे रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके लिए आपको JioMart Maha Cashback सेक्शन में किसी एक प्लान को सेलेक्ट करना होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां जाकर JioMart Cashback चेक बैंलेंस पर टिक करना होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद आपको JioMart Cashback बैलेंस और मैक्सिमम आप इस ट्रांजैक्शन के साथ कितना रिडीम कर सकते हैं इस बारे में जानकारी दी जाएगी.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस जानकारी के बाद आप मैक्स रिडीम अमाउंट को इसमें भर दें.
Pic Credit: imouniroy InstagramReliance Jio के 719 रुपये वाले प्लान के साथ हमें 143.80 रुपये की छूट मिल रही है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइससे इस प्लान की कीमत घटकर लगभग 575 रुपये हो जाती है.
Pic Credit: imouniroy Instagram