11 February, 2022

Whatsapp पर ऐसे पाएं डिजिलॉकर के सभी डॉक्यूमेंट्स

सिर्फ एक Hi बोलने की देर है और आपके काम के डॉक्यूमेंट्स चुटकियों में व्हाट्सएप स्क्रीन पर हाजिर हो जाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप और डिजिलॉकर के बीच साझेदारी होने से ये संभव हो पाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, डिजिलॉकर भारत सरकार की डिजिटल तिजोरी है. इसे इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने तैयार किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 डिजिलॉकर  बैंक के लॉकर की तरह आपकी तमाम जानकारी डिजिटली सेव करके रख सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 इसे आप Google Play और App Store से डाउनलोड करें या https://www.digilocker.gov.in/ से एक्सेस करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

DigiLocker को वॉट्सऐप पर इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल नंबर 9013151515 पर Namaste या Hi लिखकर भेजना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram


DigiLocker Services पर टैप करते ही अगले मैसेज में आपसे पूछा जाएगा- क्या आपका DigiLocker अकाउंट है. अगर है तो Yes और नहीं तो No प्रेस कीजिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

WhatsApp पर Hi लिखते ही  मैसेज में आपसे पूछा जाएगा- क्या आपका DigiLocker अकाउंट है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर है तो Yes और नहीं तो No प्रेस कीजिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अकाउंट नहीं होने पर हेल्पलाइन के अंदर ही DigiLocker अकाउंट बनाने के लिए लिंक भी मिलेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

यस बोलने पर आपको अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डालना पड़ेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगले मैसेज में आपको ड्राइविंग लाइसेन्स से लेकर पैन कार्ड और दूसरे इशू हुए डॉक्यूमेंट्स के विकल्प दिए जाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यहां से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर मार्कशीट तक डाउनलोड कर पाएंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram
टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More