Tips : ऐसे आप Digital Condom' को बना सकते हैं मोबाइल सेफ्टी टूल 

28 Oct 2024

Credit: Billy Boy

जर्मन में 'Digital Condom' को लॉन्च किया है, जिसका मकसद लोगों को सेफ्टी मुहैया कराना है.

जर्मन कंपनी ने किया लॉन्च 

Credit: Billy Boy

यह यूजर्स को प्राइवेट मोमेंट को सीक्रेट रखने में मदद करेगा. डेवलपर ने इसका लेकर दावा किया है.

रखेगा सीक्रेट 

Credit: Billy Boy

जर्मन सेक्सुअल हेल्थ ब्रांड Billy Boy ने इस ऐप को लॉन्च किया है. इसका नाम Camdom है.

इस ब्रांड ने बनाया

इस ऐप को डेवलप करने का उद्देश्य प्राइवेट मोमेंट की प्राइवेसी मेंटेन करके रखना है.

प्राइवेसी के लिए बनाया

ये ऐप स्मार्टफोन पर रिकॉर्डिंग को रोक देता है. ऐसे में प्राइवेट मूमेंट के दौरान माइक्रोफोन और कैमरा काम नहीं करता है.

रिकॉर्डिंग रोक देता है

Credit: Billy Boy

इस ऐप को 30 देशों के लिए लॉन्च किया है. Camdom App में ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. यह आसपास के मोबाइल पर रिकॉर्डिंग को ब्लॉक कर देता है. 

30 देशों के लिए जारी किया 

Credit: Billy Boy

कंपनी ने इसको लॉन्च करते हुए कहा है कि यह अपने तरह का पहला ऐप है. यह आपको अनचाही वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग से बचाता है.

रिकॉर्डिंग से बचाता है

Credit: Billy Boy

कंपनी ने बताया कि मोबाइल में वीडियो, ऑडियो और फोटोग्राफी करना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसे में कई बार प्राइवेट मूमेंट का वीडियो आदि लीक हो जाता है. 

लीक हो जाते हैं वीडियो 

इस ऐप को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए वर्चुअल बटन्स को स्वाइप करना होगा. 

इस्तेमाल करना आसान