अब Google से बना सकेंगे AI तस्वीरें, नहीं पड़ेगी सब्सक्रिप्शन की जरूरत

18 Oct 2023

AI बॉट्स इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में हैं. ऐसे ही कुछ बॉट्स तस्वीर बनाने का काम करते हैं. इस लिस्ट में Midjourney, Stable Diffusion और दूसरे नाम शामिल हैं. 

तस्वीर बनाने वाले बॉट्स 

हालांकि, इन्हें यूज करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है. क्या हो अगर आप सीधे सर्च करके किसी तस्वीर को क्रिएट कर सकें. ये तरीका बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा. 

आसान तरीका भी है 

गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को जोड़ दिया है. इसकी मदद से आप गूगल सर्च बार में किसी प्रॉम्प्ट को लिखकर उसकी तस्वीर को क्रिएट कर सकते हैं. 

गूगल का नया फीचर 

ये फीचर ना सिर्फ सिंपल है, बल्कि आसानी से एक्सेसबल भी है. गुरुवार को कंपनी ने ऐलान किया कि जिन यूजर्स ने सर्च जनरेटिव एक्सपीरियंस (SGE) को चुना है, वे सीधे सर्च बार से तस्वीर क्रिएट कर सकेंगे. 

कैसे करेगा काम? 

SGE गूगल की फ्यूचर प्लानिंग है. नए फीचर में यूजर्स को गूगल सर्च बार में डिस्क्रिप्शन टाइप करना होगा और उन्हें तुरंत चार तस्वीर जवाब में मिल जाएंगी. इन्हें डाउनलोड या ड्राइव में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

कर सकेंगे डाउनलोड 

हालांकि, इस फीचर को लेकर कुछ सीमाएं हैं. इसके लिए आपको Google Labs के लिए साइन-अप करना होगा और SGE ऑप्शन को चुनना होगा. 

कुछ सीमाएं भी हैं 

इसके अलावा गूगल का ये फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है. इसे यूज करने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज का ही इस्तेमाल करना होगा और आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. 

इन लोगों को ही मिलेगा 

कंपनी जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भी काम कर रही है. अगर कोई यूजर किसी ह्यूमन फेस की फोटोरियलिस्टिक तस्वीर क्रिएट करेगा, तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. 

हो जाएंगे ब्लॉक 

इसके अलावा आप जाने-माने लोगों की तस्वीर भी इसकी मदद से क्रिएट नहीं कर सकेंगे. नया फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

ये भी रखें ध्यान