सावधान! बम की तरह फटेगा गीजर, भूलकर भी ना करें ये गलतियां 

17 Nov 2024

भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान बहुत से लोगों ने अपने घरों में गर्म पानी करने के लिए गीजर की शुरुआत कर दी है.

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं 

गीजर में ब्लास्ट होने की खबर आपने कई बार सुनी होंगी. इन हादसों में घर से लेकर इंसान तक की मौत हो जाती है. 

फट सकता है गीजर 

यहां आप आपको गैस गीजर को लेकर सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.इन्हें फॉलो ना करने पर आपका गैस गीजर कभी भी ब्लास्ट हो सकता है.

ध्यान रखें ये सेफ्टी टिप्स 

गैस गीजर के इंस्टॉलेशन के दौरान ध्यान रखें कि वह काम किसी प्रोफेशनल या फिर कंपनी से कराएं.

इंस्टॉलेशन का रखें ध्यान

गैस गीजर का इस्तेमाल करते समय लीकेज का ध्यान रखें. इसके लिए रेगुलर लीकेज को चेक कराएं. 

गैस लीकेज 

गैस गीजर को लगाते समय आप वेंटीलेशन और एयर फ्लो का ध्यान रखें. इसमें गैस जलती है और उसके लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है. 

वेंटीलेशन का रखें ध्यान 

गैस गीजर का इस्तेमाल करते हुए हमेशा से ही वॉटर टेंप्रेचर को एडजेस्ट कर लें. ज्यादा टेंप्रेचर होने की वजह से आग लगने की ज्यादा संभावना है. 

वॉटर टेंप्रेचर एडजेस्ट करें 

घर में गैस गीजर है और उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप याद से उसको स्विच ऑफ कर दें. ऐसा ना करना कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है.

याद से करें ऑफ 

गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो घर में Carbon Monoxide Detector का इस्तेमाल करें. गैस गीजर के पास इस डिटेक्टर को लगाएं. ये एक खतरनाक गैस होती है. 

लगाएं ये मीटर