4 March, 2022

आ गई सोलर चार्जिंग लेंस वाली ये धाकड़ स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैंकिंग डिवाइस ब्रांड Garmin ने अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. 

Pic credit: garmin.co.in

कंपनी ने भारतीय बाजार में Forerunner 955 और Forerunner 255 सीरीज लॉन्च की है. 

Pic credit: garmin.co.in

दोनों सीरीज में कुल 6 वॉच शामिल हैं.  इसमे एक वैरिएंट सोलर चार्जिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. इसकी बाजार में बेहद चर्चा भी है.

Pic credit: garmin.co.in

दोनों ही सीरीज की स्मार्टवॉच इन-बिल्ट GPS के साथ आती है.

Pic credit: garmin.co.in

उन्हें रनिंग करने वालों के लिए और खिलाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है.

Pic credit: garmin.co.in

Garmin Forerunner 955 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 53,490 रुपये है. 

Pic credit: garmin.co.in

वहीं इसके सोलर वेरिएंट की कीमत 63,990 रुपये है. 

Pic credit: garmin.co.in

जबकि Forerunner 255 सीरीज की शुरुआत 37,490 रुपये से होती है.

Pic credit: garmin.co.in

 इस सीरीज के टॉप वेरिएंट यानी  Forerunner 255S Music का दाम 42,990 रुपये है. 

Pic credit: garmin.co.in

इन सभी वॉच को आप Garmin के आधिकारिक स्टोर, क्रोमा, फ्लिपकार्ट और Amazon से खरीद सकेंगे.

Pic credit: garmin.co.in

ब्रांड ने इस वॉच को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. आप इसे सोलर और नॉन-सोलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Pic credit: garmin.co.in

सोलर वर्जन पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 20 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है.

Pic credit: garmin.co.in

इसमें 1.3-inch का ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. ये एक फुल कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है.

Pic credit: garmin.co.in

इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेंज विजिट, ट्रेनिंग रीडनेस स्कोर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Pic credit: garmin.co.in

स्मार्टवॉच में आप 500 तक गाने स्टोर कर सकते हैं. इस पर आपको Spotify और Amazon Music का एक्सेस मिलता है. 

Pic credit: garmin.co.in

आप वॉच से ब्लूटूथ ईयरबड्स कनेक्ट करके सॉन्ग सुन सकते हैं. इसमें भी कंपनी ने 1.3-inch का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है. 

Pic credit: garmin.co.in
टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More