MS Dhoni को बनाया ब्रांड एंबेसडर
Garena Free Fire भारत में वापसी कर रहा है. इस गेम को डेढ़ साल पहले भारत में बैन कर दिया गया था. अब इससे बैन हटने वाला है.
बैन होने से पहले ये बैटल रॉयल गेम भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर था. PUBG Mobile के बैन होने का सबसे ज्यादा फायदा Free Fire को ही मिला था.
हालांकि, इस गेम को भारत सरकार ने 15 फरवरी 2022 को 53 अन्य ऐप्स व गेम्स के साथ बैन कर दिया था. इसे नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बैन किया गया था.
Garena की पैरेंट कंपनी Sea ने भारत में वापसी के लिए Yotta से पार्टनरशिप की है. Yotta एक लोकल क्लाउड और स्टोरेज प्रोवाइड है, जिसे हीरानंदानी ग्रुप मैनेज करता है.
भारत में Garena Free Fire की वापसी 5 सितंबर को होगी. यानी 5 सितंबर से आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, गेम का हायर वर्जन Free Fire Max पहले से ही मौजूद है. इसे बैन नहीं किया गया था.
कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी का कहना है कि वे गेम को भारतीय मार्केट के लिए लोकलाइज करेंगे.
बैन होने से पहले भारत में Free Fire पर लगभग 4 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स थे. ये Krafton के PUBG और BGMI का क्लोज कंपटीटर था.
फ्री फायर के बैन होने से कंपनी को बड़ा झटका लगा था. बैन की खबर आते ही Sea का मार्केट कैप 16 अरब डॉलर कम हो गया था.
बता दें कि Free Fire से पहले BGMI को भी भारत में रिलॉन्च किया गया है. ये गेम भारतीय बाजार में ट्रायल बेसिस पर रिलॉन्च हुआ है.