06 Apr 2024
फ्री फायर मैक्स काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस मोबाइल गेम को टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में बड़ी संख्या में लोग खेलते हैं.
गेम डेवलपर्स हर दिन फ्री फायर मैक्स के लिए रिडीम कोड जारी करते हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करके आप वेपन, स्किन, डायमंड और दूसरे आइटम्स हासिल कर सकते हैं.
हालांकि, ये रिडीम कोड्स एक निश्चित समय के लिए उपलब्ध होते हैं. 12 डिजिट के इन कोड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जाता है.
इसके अलावा रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक भी होते हैं. यानी अलग-अलग रीजन के लिए रिडीम कोड अलग होते हैं. इसका इस्तेमाल करने पर आप कई आइटम्स जीत सकते हैं.
लेटेस्ट कोड की बात करें, तो S6D9F1G3H5J7K2L, P4O7I1U3Y5T8R9E, M2N5B7V9C1X3Z6A और H8J1K3L5X7Z9Q2W को आप ट्राई कर सकते हैं.
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ध्यान रहे कि आप गेस्ट अकाउंट से रिडीम कोड एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
इसके लिए आपको फ्री फायर अकाउंट या फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगइन करना होगा. लॉगइन के बाद आप रिडीम्प्शन की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
यहां पर आपको अपना 12 डिजिट का यूनिक कोड एंटर करना होगा. इस कोड को डालने के बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा.
अगर आप रिवॉर्ड जीतते हैं, तो वो आपके फ्री फायर अकाउंट में अगले 24 घंटे में भेज दिया जाएगा. इन कोड्स को किसी ने पहले इस्तेमाल कर लिया हो, तो आप यूज नहीं कर पाएंगे.