1000 रुपये से कम में आते हैं ये 5 गैजेट्स, लाइफ को बना देंगे आसान 

10 July 2025

मानसून की एंट्री हो चुकी है और देश भर के कई इलाकों में अच्छी खासी बारिश हो रही है. बारिश गर्मी से राहत तो देती है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी लाती है.

देश भर में हो रही बारिश 

मसलन बिजली का कटना, रिमोट एरिया में नेटवर्क की दिक्कत जैसी कई समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है. 

कई दिक्कतें आती हैं 

हम कुछ ऐसे गैजेट्स और टूल्स के ऑप्शन आपके लिए लेकर आए हैं, जो बारिश में आपकी लाइफ को आसान बना सकते हैं.

बड़े काम के हैं ये टूल्स 

सबसे पहला प्रोडक्ट है फोन पाउच. आपको 500 रुपये तक के बजट में कई ऐसे ट्रांसपैरेंट पाउच मिल जाएंगे, फोन को बारिश के बचाते हैं. 

वाटरप्रूफ पाउच मिलेगा 

यानी आपका फोन बारिश में भी सुरक्षित रखेगा. इसके अलावा आप पोर्टेबल फैन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कई ऑप्शन आते हैं. 

पोर्टेबल फोन यूज कर सकते हैं 

कई ब्रांड के ऑप्शन आपको इस कैटेगरी में मिल जाएंगे. 1 हजार से कम में आपको JUST CORSECA, Portronics जैसे ब्रांड्स के नेक फैन और हैंड फैन मिलेंगे.

नेक फैन भी मिल जाएगा 

बारिश में शूज का भीग जाना एक सामान्य बात है, लेकिन इन्हें सुखाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. इसके लिए आप एक शू ड्रायर खरीद सकते हैं. 

शू ड्रायर आसान करेगा काम 

अगर आप किसी रिमोट एरिया में रहते हैं या आपके यहां पर बिजली की दिक्कत है, तो आप पोर्टेबल लाइट्स और रिचार्जेबल बल्ब खरीद सकते हैं.

रिचार्जेबल बल्ब 

पावर बैंक तो आपको जरूर रखना चाहिए. इमरजेंसी में फोन चार्जिंग के लिए ये एक बेहतरीन टूल है. 1 हजार रुपये में Inbase, Lyne, Xiaomi और कई ब्रांड्स के पावरबैंक मिल जाएंगे.

पावर बैंक कर सकते हैं यूज