इस कंपनी ने दिखाई Flying Car

जो उड़ने के साथ रोड पर भी चलेगी

30 June 2023

Aajtak.in

चीनी की ऑटोमेकर कंपनी Guangzhou Automobile (GAC) ने एक फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट रिलीज किया है. फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट पहले भी आ चुके हैं, लेकिन ये कार थोड़ा खास है. 

कार का कॉन्सेप्ट

Guangzhou Automobile की फ्लाइंग कार को ना सिर्फ उड़ा जा सकता है बल्कि ये रोड पर चल भी सकती है. कंपनी भविष्य के ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर काम कर रही है. 

रोड पर चलेगी भी

कार का नाम GOVE है. इसमें सिंगल पैसेंजर की जगह है. कार का डिजाइन काफी हद तक ड्रोन और स्पोर्ट कार का हाइब्रिड लगता है. इसमें 6 रोटर ब्लेड का सेट लगा है.

कार की खास बातें

रोड पर चलने के लिए इसमें 4 व्हील्स भी यूज किए गए हैं. कंपनी का कहना है कि उड़ान से पहले ड्रोन और चेसिस अलग हो जाते हैं. कंपनी ने इसका डेमो भी दिखाया है. 

अलग हो जाएगा ड्रोन

इस हफ्ते कंपनी ने अपनी कार को शोकेस किया है. कार की चेसिस रिचार्जेबल है और इसे रिमोटली ऑपरेट किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. 

कितनी है कीमत

इसके मास प्रोडक्शन और दूसरी डिटेल्स की भी जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इसका कमर्शियल यूज शुरू होने में अभी ज्यादा वक्त लगेगा.

कब तक मार्केट में आएगी

चीन में फोटोग्राफी और एग्रीकल्चर के लिए ड्रोन का खूब इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यहां की अथॉरिटीज ने अभी तक इसे पैसेंजर्स यूज के लिए रेगुलेट नहीं किया है. 

तीन में ड्रोन का यूज

इससे पहले भी कई कंपनियों ने फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट पेश किया है. Airbus ने भी चेसिस से अलग होने वाली फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था.

कई कंपनियों ने पेश किया कॉन्सेप्ट

चीन में ही बात करें तो Xpeng जैसी कंपनियां पैसेंजर ड्रोन पर काम कर रही हैं. GAC को चीन के कई शहरों में फ्लाइंग कार्स की डिमांड का अनुमान है. इसे देखते हुए कंपनी अपनी तैयारी कर रही है.

बढ़ सकती है डिमांड