विदेशी मेहमानों का ऐसे होगा स्वागत
भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय अपकमिंग G20 Summit के दौरान एक एग्जिबिशन का आयोजन करने जा रहा है. इस एग्जिबिशन का नाम 'Bharat: The Mother of Democracy' है.
यह एग्जिबिशन 8 से 10 सितंबर के बीच G20 डेलिगेशन के लिए इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) में खोला जाएगा.
इस एग्जिबिशन में आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए AI avatar तैयार किया है, जो एग्जिबिशन का छोटा इंट्रो देगी. साथ ही भारतीय लोकतंत्र के इतिहास और सिस्टम को बताएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एग्जिबिशन का मुख्य आकर्षण एक ब्रॉन्ज रेप्लिका भी होगी. इस रेप्लिका का डिजाइन हड़प्पा सभ्यता से लिया है. 120 किलोग्राम वजनी इस रेप्लिका की हाइट 5 फुट है.
इस AI अवतार को हॉल के सेंटर में एक एलिवेटेड पॉडियम पर सेट किया है. इसको ब्रॉन्ज से तैयार किया गया है.
AI अवतार के साथ 10.5 सेंटीमीटर का स्क्रीन भी है, जो लोगों से इंट्रैक्ट करने में मदद करेगी. साथ ही यह अवतार 16 विदेशी भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
एग्जिबिशन में एक विशाल स्क्रीन को भी लगाया जाएगा, जो भारतीय संस्कृति के बारे में बताएगा. इसमें भारतीय संस्कृति के वीडियो प्ले होगे.
इस एग्जिबिगेशन के दौरान भारतीय लोकतंत्र के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा. इसमें आजादी का महत्व, समानता आदि के बारे में बताया जाएगा.
इस एग्जिबिशन को लगाने का उद्देश्य यह बताना है कि कैसे भारतीय समाज में लोकतंत्र काम करता है. इसके लिए 26 इंट्रैक्टिव पैनल लगाए हैं, जो भारत के बारे में बताएंगे. इसमें ऋग्वेद से लेकर राजा अशोक तक की जानकारी होगी.