G20 Summit में AI दिखाएगा कमाल

विदेशी मेहमानों का ऐसे होगा स्वागत

05 Sep 2023

Aajtak.in

भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय अपकमिंग  G20 Summit के दौरान एक एग्जिबिशन का आयोजन करने जा रहा है. इस एग्जिबिशन का नाम 'Bharat: The Mother of Democracy' है.  

G20 Summit में एग्जिबिशन 

यह एग्जिबिशन 8 से 10 सितंबर के बीच G20 डेलिगेशन के लिए इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) में खोला जाएगा. 

कब से कब तक चलेगा 

इस एग्जिबिशन में आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए  AI avatar तैयार किया है, जो एग्जिबिशन का छोटा इंट्रो देगी. साथ ही भारतीय लोकतंत्र के इतिहास और सिस्टम को बताएगी. 

AI करेगा वेलकम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एग्जिबिशन का मुख्य आकर्षण एक ब्रॉन्ज रेप्लिका भी होगी. इस रेप्लिका का डिजाइन हड़प्पा सभ्यता से लिया है. 120 किलोग्राम वजनी इस रेप्लिका की हाइट 5 फुट है. 

5 फुट लंबी है Replica

इस AI अवतार को हॉल के सेंटर में एक एलिवेटेड पॉडियम पर सेट किया है. इसको ब्रॉन्ज से तैयार किया गया है.

सेंटर हॉल में करेंगी स्वागत 

AI अवतार के साथ 10.5 सेंटीमीटर का स्क्रीन भी है, जो लोगों से इंट्रैक्ट करने में मदद करेगी. साथ ही यह अवतार 16 विदेशी भाषाओं को सपोर्ट करेगा. 

16 विदेशी भाषा का सपोर्ट

एग्जिबिशन में एक विशाल स्क्रीन को भी लगाया जाएगा, जो भारतीय संस्कृति के बारे में बताएगा. इसमें भारतीय संस्कृति के वीडियो प्ले होगे. 

एग्जिबिशन में मिलेगी बड़ी स्क्रीन 

इस एग्जिबिगेशन के दौरान भारतीय लोकतंत्र के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा. इसमें आजादी का महत्व, समानता आदि के बारे में बताया जाएगा.  

भारतीय लोकतंत्र के पहलू 

इस एग्जिबिशन को लगाने का उद्देश्य यह बताना है कि कैसे भारतीय समाज में लोकतंत्र काम करता है. इसके लिए 26 इंट्रैक्टिव पैनल लगाए हैं, जो भारत के बारे में बताएंगे. इसमें ऋग्वेद से लेकर राजा अशोक तक की जानकारी होगी. 

26 पैनल का यूज़